पीलीभीत: जब बंदर ने यूपी पुलिस के कोतवाल के बीने जुएं

थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी अपनी मेज पर बैठकर कुछ जरूरी काम निपटा रहे थे तभी एक बंदर अचानक से उनके कंधे पर आकर बैठ गया. बंदर बैठा ही नहीं बल्कि उनके सिर में जुएं ढूंढने लगा.

Advertisement
थाना प्रभारी के कंधे पर बैठा बंदर थाना प्रभारी के कंधे पर बैठा बंदर

कुमार अभिषेक

  • पीलीभीत,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

  • थाना प्रभारी के कंधे पर बैठा बंदर
  • सिर में ढूंढने लगा जुएं, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सदर कोतवाली थाने से एक ऐसी खबर आई है, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस बार किसी तरह के अपराध की कोई खबर नहीं है, बल्कि एक बंदर के कारनामे से यह थाना चर्चा में आ गया.

दरअसल थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी अपनी मेज पर बैठकर कुछ जरूरी काम निपटा रहे थे तभी एक बंदर अचानक से उनके कंधे पर आकर बैठ गया. बंदर बैठा ही नहीं बल्कि उनके सिर में जुएं ढूंढने लगा. पहले तो अधिकारी शांत रहते हैं फिर कहते नजर आ रहे हैं कि चलो-चलो उतरो, उतरो, हमको जाना है अभी, उतरो भइया.

Advertisement

हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान थानाध्यक्ष अपना काम करते नजर आए. ऐसा लगा कि सब कुछ सामान्य है और वे अपना काम निपटाते रहे. लगातार थानाध्यक्ष बंदर को उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन बंदर नहीं उतरा.

जुएं खोजने के बाद अपने आप ही बंदर उतर कर चला गया. पुलिस थाने में इस तरह की यह पहली घटना बताई जा रही है.

दरअसल सुसदर कोतवाली के प्रभारी निरिक्षिक श्रीकांत द्विवेदी मंगलवार दोपहर में शिकायत सुन रहे थे, तभी सिर पर एक बन्दर आ कर बैठ गया और सिर से जुएं बीन-बीन कर खाने लगा.

अधिकारी बंदर से कहते रहे कि उतर जाओ पर बंदर नहीं उतरा. कुछ देर बाद बन्दर अपने आप चला गया. जिसका वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement