लखनऊ में लगाना पड़ेगा लॉकडाउन? मंत्री ने जताई चिंता

कोरोना महासंकट के बीच कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. 

Advertisement
लखनऊ के श्मशान घाट के बाहर लगी एम्बुलेंस की कतार (फाइल फोटो: PTI) लखनऊ के श्मशान घाट के बाहर लगी एम्बुलेंस की कतार (फाइल फोटो: PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना से हाहाकार
  • कानून मंत्री बोले- लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन
  • अस्पताल में बेड और टेस्टिंग की कमी का मसला उठाया

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा है. हर दिन कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है. हालात ये हैं कि अब यहां लॉकडाउन का डर सताने लगा है. जहां एक ओर अस्पताल के बाहर मरीज़ों की लाइन लगी है, तो दूसरी ओर श्मशान के बाहर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी है.

Advertisement

इस महासंकट के बीच कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. 

यूपी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है. शहर में इस वक्त 17 हजार कोविड जांच किटों की ज़रूरत है, लेकिन 10 हज़ार ही मिल रही हैं. 

मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी

बृजेश पाठक ने ये चिट्ठी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव को लिखी है. मंत्री का कहना है कि लोग लगातार मदद के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन सुविधा नहीं हैं इसलिए मदद भी नहीं हो पा रही है.

इतना ही नहीं, मंत्री ने शिकायत की है कि स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में फोन नहीं उठाया जाता है, जिसके कारण दिक्कतें हो रही हैं. मंत्री ने अपनी चिट्ठी में अपील की है कि अस्पतालों में बेड्स की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए, टेस्टिंग पर भी ज़ोर दिया जाए. 

Advertisement

क्लिक करें: कोरोना कालः सदी की सबसे दर्दनाक दूरियां, असहाय मौतें और अधूरी अंतिम यात्राएं

लखनऊ में हाल बेहाल
बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में बेहद इजाफा हुआ है, हर रोज 4 हजार के करीब केस दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद लखनऊ के कई अस्पतालों में बेड्स की कमी रिपोर्ट की गई थी, वहीं मरीजों को एंट्री नहीं मिल रही थी. हालात इतने भयावह थे कि लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग लगी हुई है.

लखनऊ में कोरोना का हाल
कुल केस की संख्या: 1,11286
एक्टिव केस की संख्या: 23,090
अबतक हुई मौतें: 1353
अबतक रिकवर हुए: 86843 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement