UP: सदन में बोले राम गोविंद चौधरी- दंगे के आरोपियों के मुकदमे योगी सरकार ने लिए वापस, मचा हंगामा

योगी सरकार का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सबसे बड़े आतंकवादी उस तरफ बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई आतंकवादी तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. चौधरी ने आगे कहा कि दंगे के आरोपियों के मुकदमे इस सरकार ने वापस लिए हैं.

Advertisement
सपा नेता राम गोविंद चौधरी. (फाइल फोटो) सपा नेता राम गोविंद चौधरी. (फाइल फोटो)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • राम गोविंद चौधरी के बयान पर सदन में मचा हंगामा
  • चौधरी बोले- कुछ आतंकी तो सीएम बन गए
  • संसदीय कार्यमंत्री ने कहा- माफी मांगें चौधरी

समाजवादी पार्टी के नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि सरकार यह दिखाए कि समाजवादी पार्टी ने कहां आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए हैं? उन्होंने योगी सरकार से इस बात के प्रमाण दिखाने के लिए कहा और सदन थोड़ी देर स्थगित करने के अपील की.

Advertisement

योगी सरकार का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सबसे बड़े आतंकवादी उस तरफ बैठे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कई आतंकवादी तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. उन्होंने योगी सरकार पर दंगे के आरोपियों के मुकदमे वापस लेने के आरोप लगाए.

उनके इस बयान पर संसदीय कार्य मंत्री ने उन्हें भाषा की मर्यादा कायम रखने को कहा. उन्होंने कहा कि यह भाषा सही नहीं है, नेता प्रतिपक्ष सही भाषा का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. चौधरी ने जो कहा है उसे सदन की कार्यवाही से निकाला जाए और नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए.

चौधरी का हमला तब भी नहीं रुका उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने उप-मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमे वापस लिए. उन्होंने 2017 से 2020 तक के रिकॉर्ड भी मांगे. चौधरी के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement