उत्तर प्रदेश सरकार आबकारी नीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है. राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति पर अपनी मुहर लगा दी है. यह नई व्यवस्था साल 2021-22 के लिए जारी आबकारी नीति में की गई है. अगर किसी को अपने घर में इस्तेमाल के लिए तय सीमा से ज्यादा शराब रखनी है तो उसके लिए आबकारी विभाग से आवेदन करके लाइसेंस हासिल करनी होगी.
मेरठ में 4 और लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. सबसे पहले 2 साल की बच्ची सहित उसके माता-पिता और दो रिश्तेदार नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित मिले थे. उनके संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद अब तक कुल 9 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मेरठ के बलवंत एनक्लेव इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है. सोलंकी के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम उनकी दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें.
प्रयागराज: कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वालों को मिलेगी माघ मेले में एंट्री, HC ने मांगी रिपोर्ट
हाई कोर्ट ने AMU के खिलाफ संपत्ति कर वसूली कार्रवाई पर लगाई रोक, जब्त बैंक खाते खोलने का निर्देश
यूपी के बांदा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पर निशाना साधा. उन्होंने किसान आंदोलन, बदायूं कांड, बुलंदशहर से लेकर वैक्सीन को लेकर दोनों सरकारों पर तंज कसे. अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस को ठोंकने वाली पुलिस बताया. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम बीजेपी वालों के घरों पर बुलडोजर चलवाएंगे.
यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पांच दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि जहरीली शराब बनाने बेचने वालों की कड़ी कितनी लंबी है. बता दें कि जहरीली शराब का प्रकरण सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव में हुआ था, जिसके बाद से पुलिस सक्रिय है. यहां पढ़ें पूरी खबर.