यूपी की जेलों में क्षमता से 1.8 गुना अधिक कैदी, RTI में हुआ खुलासा

एक्टिविस्ट संजय को दी गई सूचना के अनुसार यूपी की जेलों में 54397 पुरुष कैदियों के रहने की व्यवस्था है जबकि अभी 23841 सिद्धदोष और 77509 विचाराधीन पुरुष कैदी जेलों में बंद हैं. इसी प्रकार यूपी की जेलों में 3219 महिला कैदियों की व्यवस्था है जबकि अभी 1001 सिद्धदोष और 3596 विचाराधीन महिला कैदी जेलों में बंद हैं.

Advertisement
यूपी के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद (सांकेतिक फोटो) यूपी के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • यूपी की जेलों में बंद हैं क्षमता से अधिक कैदी
  • संजय शर्मा की आरटीआई से हुआ खुलासा

कोरोना महामारी को फैलने से रोकने का सबसे अधिक कारगर उपाय सोशल डिस्टेन्सिंग ही है. सभी सरकारें भी सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने पर पूरा जोर दे रही है. लेकिन आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की जेलों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो पाना असंभव है. क्योंकि यूपी की जेलों में निर्धारित अधिकतम क्षमता से 1.8 गुना ज्यादा कैदी बंद हैं. चौंकाने वाला यह खुलासा लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित सामाजिक संगठन ‘तहरीर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी और इंजीनियर संजय शर्मा की आरटीआई से हुआ है.

Advertisement

सूबे के कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के अपर सांख्यकीय अधिकारी और जन सूचना अधिकारी सैय्यद नसीम ने एक्टिविस्ट संजय को बताया है कि बीते 30 जून की स्थिति के अनुसार सूबे की जेलों में 1.8 गुना ओवरक्राउडिंग है. संजय को दी गई सूचना के अनुसार सूबे के 4 विशेष कारागारों की स्थिति ठीक है जहां क्षमता के आधे से भी कम कैदी हैं. सूबे के 6 केन्द्रीय कारागारों की स्थिति भी ठीक नहीं है और इनमें निर्धारित अधिकतम क्षमता से 1.23 गुना कैदी बंद हैं. यूपी के 63 जिला कारागारों में से सबसे खराब स्थिति मुरादाबाद जेल की है, जहां क्षमता से 4.85 गुना अधिक कैदी बंद हैं. 

एक्टिविस्ट संजय को दी गई सूचना के अनुसार यूपी की जेलों में 54397 पुरुष कैदियों के रहने की व्यवस्था है जबकि अभी 23841 सिद्धदोष और 77509 विचाराधीन पुरुष कैदी जेलों में बंद हैं. इसी प्रकार यूपी की जेलों में 3219 महिला कैदियों की व्यवस्था है जबकि अभी 1001 सिद्धदोष और 3596 विचाराधीन महिला कैदी जेलों में बंद हैं तथा 3189 अल्प वयस्क कैदियों की व्यवस्था है. जबकि अभी 12 सिद्धदोष और 3168 विचाराधीन अल्प वयस्क कैदी जेलों में बंद हैं. इस प्रकार जेलों की कुल 60805 क्षमता के सापेक्ष 24961 सिद्धदोष और 84658 विचाराधीन अर्थात कुल 109619 कैदी सूबे की जेलों में बंद हैं.  

Advertisement

और पढ़ें- हिरासत में Raj Kundra, जेल के बाहर पैपराजी को देख किया वेव-जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी मायूसी

पीआईओ नसीम द्वारा एक्टिविस्ट संजय को दी गई सूचना के अनुसार  सूबे की जेलों की सिद्धदोष महिला बंदियों के साथ रह रहे है. उनके बच्चों में 36 लड़के और 32 लड़कियां है तथा जेलों की विचाराधीन महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके बच्चों में 176 लड़के और 209 लड़कियां हैं.

यूपी की जेलों में 107 सिद्धदोष विदेशी कैदियों तथा 332 विचाराधीन विदेशी कैदियों के होने की बात तो समाजसेवी संजय की आरटीआई से सामने आई ही है साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि यूपी की जेलों में 53 अन्य विचाराधीन कैदी भी हैं.

सूबे की जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों की बड़ी संख्या को जेलों की ओवरक्राउडिंग  का मुख्य कारण बताते हुए देश के अग्रणी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से एक संजय शर्मा ने बताया कि वे शीघ्र ही सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कानून मंत्री से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे कि राज्य सरकार सीआरपीसी की धारा 436ए के तहत छोड़े जा सकने योग्य विचाराधीन कैदियों को जेलों से रिहा करने की कार्ययोजना बनाकर जेलों की ओवरक्राउडिंग को कम करने की दिशा में प्रभावी कार्य करें. जिससे कैदियों के मानवाधिकारों का संरक्षण हो. बकौल संजय, उनको विशवास है कि कोरोना महामारी की संवेदनशीलता के मद्देनज़र सूबे के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कानून मंत्री इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई अवश्य करेंगे. 

Advertisement

उर्वशी शर्मा की रिपोर्ट...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement