नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है. अब प्रदेश के 10 जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

Advertisement
10 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • UP में पिछले 24 घंटे में 22,439 नए केस
  • 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले जिले में बढ़ी पाबंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे में 22,439 नए केस आए हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है. प्रदेश के 10 जिलों में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. टीम-11 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया.

Advertisement

लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर सहित 2000 से अधिक एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 08 बजे से प्रातः 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया गया. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएने का निर्देश दिया गया है. 

लखनऊ के हॉस्पिटल में बढ़ेंगे बेड्स
केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. टीएस मिश्र हॉस्पिटल, इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में क्षमता विस्तार किया जाएगा. दो दिनों ने अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

परीक्षाएं स्थगित, स्कूल में छुट्टी का ऐलान
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया. इस अवधि में कोई परीक्षा भी न आयोजित होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएंगी. नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार होगा. 

Advertisement

प्रभारी मंत्री अपने जिले की हर दिन करेंगे समीक्षा
यूपी सरकार का कहना है कि सभी जनपदों में कोविड मरीजों के लिए बेड तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, हर दिन इस स्थिति की समीक्षा की जाएगी, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक जनपद में कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, प्रभारी मंत्री भी अपने जिलों की हर दिन समीक्षा करेंगे. 

प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट की क्षमता बढ़ेगी
सरकार का कहना है कि टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा, प्रदेश स्थित केन्द्रीय संस्थानों की प्रयोगशालाओं में उपलब्ध आरटीपीसीआर क्षमता का उपयोग करते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी, इन संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप मैनपावर का भी प्रबन्ध किया जाएगा.

हर दिन DM, SP और CMO बनाएंगे रणनीति
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 24×7 सक्रिय रहेंगे, एम्बुलेंसों की गतिविधियों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा, प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति तय करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement