यूपी में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 33214 केस, 187 लोगों ने दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी बरकरार है और अब यह आंकड़ा 33 हजार को पार कर गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में करीब 6 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
मरीज के लिए ऑक्सीजन लेने खुद रिफिलिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं परिजन मरीज के लिए ऑक्सीजन लेने खुद रिफिलिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं परिजन

कुमार अभिषेक / सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • वाराणसी में कोरोना के 2,264 नए मरीज
  • कोरोना के चलते UP में 187 मरीजों की मौत
  • उत्तर प्रदेश में अभी 2,42,265 एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए केसों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है, जबकि महामारी के चलते 187 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में आए और यहां करीब 6 हजार नए मामले सामने आए.

Uttar Pradesh Corona Live Update

10.49 PM: गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में एक महिला अपने बीमार पति को ऑटो में लेकर भर्ती करने की गुहार लगाती नजर आई लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने ऑक्सीजन की कमी और बेड ना होने की बात कहकर मरीज को भर्ती करने से इंकार कर दिया. यह महिला अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ऑटो में चक्कर काटती रही.

Advertisement

खाली टैंकर भेजे जा रहे बोकारो

09.56 PM: उत्तर प्रदेश में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद लखनऊ से ट्रेन के द्वारा खाली ऑक्सीजन टैंकरों को बोकारो भेजा गया है ताकि वहां से इन खाली टैंकरों को भरवाकर जल्द से जल्द वापस मंगाया जा सके. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम तक यह टैंकर बोकारो पहुंचेंगे और शुक्रवार तक वापस लखनऊ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

कई बड़े अफसरों ने आज इसको लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन का दौरा किया और वहां की तैयारियों को परखा.  अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हम लोग ट्रायल यह कर रहे हैं कि टैंकरों को ट्रेन पर चढ़ा कर जहां से ऑक्सीजन की सप्लाई मिल रही है वहां से मंगा सके. यह एक मुश्किल काम है लेकिन रेलवे के सहयोग से यह किया जा रहा है. आज शाम तक एक ट्रेन रवाना करने की कोशिश होगी, जिससे हम लोग बंगाल और झारखंड से ऑक्सीजन को ला सके. 

Advertisement
ऑक्सीजन के लिए ट्रेन के जरिए खाली टैंकर भेजे जा रहे (फोटो- सत्यम मिश्रा)

8.48 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के जिलाधिकारियों (डीएम) और मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

8.43 PM: लखनऊ में कोरोना की वजह से पूर्व डीआईजी की मौत हो गई है. रिटायर्ड डीआईजी संजय श्रीवास्तव की आज कोरोना की वजह से मौत हो गई.

7.07 PM: गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पिछले 24 घंटों में 536 नए मरीज आए हैं. जबकि इस दौरान 4 की मौत भी हो गई है. इस तरह से 32,133 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है, तो 28,006 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. नोएडा के अस्पतालों में 4,009 मरीजों का इलाज चल रहा है. नोएडा में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी है.

6.56 PM: वाराणसी में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 10 मौतें दर्ज हुई. अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 461 हो गई है. पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 2,264 नए मरीज मिले हैं. अब यहां अब कुल 16,112 एक्टिव केस हैं.

6.42 PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 187 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि इस दौरान 33,214 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. 187 मरीजों में से 21 मौत लखनऊ, 15 मौत कानपुर और 12 मौत वाराणसी में हुई. प्रदेश में अब तक 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस राजधानी लखनऊ में सामने आए. यहां पर 5,902 नए केस दर्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में 2,42,265 एक्टिव केस हैं. 

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की हेल्पलाइन सेवा

5.56 PM: लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन में कोरोना के चलते हो रही मौत में शरीयत के तहत किस तरीके से अंतिम संस्कार करें इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना 5 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. ऐसे में सुन्नी धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नाम कोविड-19 तादफीन हेल्पलाइन नाम दिया है, जिसमें करुणा संक्रमण मरीजों के लिए अंतिम संस्कार के तौर तरीके बताए जाएंगे. यह तौर-तरीके शरीयत के तहत किस तरीके से अंतिम संस्कार करें इस बारे में भी बताया जाएगा इस हेल्पलाइन पर कई उलेमा मौजूद रहेंगे. हेल्पलाइन का नंबर 94150 23970 6391 207 341 9140 7899.

3:17 PM: लखनऊ के बड़े निजी अस्पताल Mayo मेडिकल सेंटर में ऑक्सीजन की किल्लत से कई मरीजों की जिंदगी खतरे में आ गई है. अस्पताल प्रशासन ने गेट पर नोटिस लगाकर परिजनों से कहा कि वो अपने मरीजों को higher center पर ले जाएं. साथ ही सरकार से लगाई ऑक्सीजन सप्लाई करने की गुहार की.

Advertisement

12:25 PM: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. वीकेंड लॉकडाउन के समय घर पर दवाई आदि की मदद लिए नंबर ज़ारी किया गया है. ये नंबर है- 99 7100 9001. ट्रैफिक पुलिस आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस या ऑक्सीजन टैंकर के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने को भी तैयार है. 

10:59 AM: लखनऊ में ऑक्सीजन की किल्लत विकराल रूप अख्तियार करती जा रही है. ज्यादातर मरीजों के परिजन अस्पतालों से सिलेंडर लेकर सीधे रिफिलिंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं, ताकि अस्पतालों में इलाज हो सके. आजतक की टीम ने लखनऊ के तालकटोरा के एक ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर के बाहर का जायजा लिया, जहां मरीजों के परिजन अस्पतालों से बड़े-बड़े सिलेंडर लेकर उसे रिफिल कराने आए थे, ताकि अस्पतालों में बेड पर पड़े उनके मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सके. दरअसल, ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में इस वक्त ऑक्सीजन नहीं है और अब यह जिम्मेदारी मरीजों के परिजनों की है कि वह अस्पतालों तक अपने सिलेंडर ले जाएं, तभी वह अपनों को बचा पाएंगे.


7:21 AM: राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले और हॉस्पिटल में बेड की किल्लत को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेदान्ता, अपोलो, सहारा हॉस्पिटल को कोविड के इलाज के लिये आरक्षित किया है. मेदांता में 1000 बेड, अपोलो में 300 बेड, सहारा में 250 बेड बढ़ने की उम्मीद है. प्रशासन ने 1550 बेड आरक्षित किया है.

Advertisement

यूपी में हर किसी को फ्री में लगेगी वैक्सीन
यूपी में अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. यह वैक्सीन सभी को मुफ्त में दी जाएगी. बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को केंद्र सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू करने का फैसला किया जिसके बाद अब यूपी सरकार की कैबिनेट ने भी इस अभियान में सहभागिता करने का फैसला लिया है.

अब यूपी में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन
यूपी में कोरोना संकट से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब प्रदेश में दो दिनों के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के जिन-जिन जिलों में कोरोना के 500 से ज्यादा केस हैं, उन जिलों में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने की बात कही गई थी.

सरकार ने महामारी एक्ट में किया संशोधन
कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए यूपी सरकार ने महामारी अधिनियम में संशोधन किया है, जिसके तहत अब बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. वहीं दोबारा बिना मास्क पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये वसूले जाएंगे. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले लोगों पर भी 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement