यूपी उपचुनाव: क्या अग्निवीर स्कीम डालेगी बीजेपी के गेम प्लान में खलल?

आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है. इस बीच केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर युवा लगातार सड़कों पर हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यूपी उपचुनाव में इस योजना के विरोध का कितना असर पड़ेगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना का युवा लगातार विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना का युवा लगातार विरोध कर रहे हैं.

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • धर्मेंद्र यादव योजना को लेकर लगातार उठा रहे हैं सवाल
  • निरहुआ का आरोप- विपक्ष के भड़काने पर हो रहा उपद्रव

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होनी है. इस बीच सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' को लेकर युवा देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी उपचुनाव में अग्निपथ योजना के विरोध का असर देखने को मिलेगा? 

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर यह स्कीम वोटिंग के बाद आई होती तो शायद बीजेपी का कुछ नुकसान नहीं होता पर क्योंकि अभी इसको लेकर ही चर्चा है ऐसे में युवाओं का वोट बीजेपी से कटता हुआ देखा जा सकता है. 

Advertisement

उपचुनाव को लेकर आजमगढ़ और रामपुर में ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं. इन चुनावी रैलियों में विपक्ष लगातार अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठा रहा है. वहीं, भाजपा चुनावी रैलियों में अग्निपथ योजना को लेकर उठाए गए सवालों का डटकर मुकाबला कर रही है. 

धर्मेंद्र यादव योजना को लेकर लगातार उठा रहे हैं सवाल

सपा के आजमगढ़ उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव लगभग अपनी हर रैली में या बोल चुके हैं कि अग्निवीर योजना से युवाओं को नुकसान होगा और जब हमलोग चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे तो लोकसभा में इस योजना का विरोध करेंगे. धर्मेंद्र यादव कहते हैं कि बीजेपी युवाओं को छल रही है और ऐसा भारतीय सेना में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

निरहुआ का आरोप- विपक्ष के भड़काने पर हो रहा उपद्रव

वहीं आजमगढ़ में भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ अग्निपथ योजना का बचाव करते हुए कहते हैं कि विपक्ष के भड़काने के बाद उपद्रव हो रहा है, युवा इस स्कीम से खुश हैं. उनका यह भी कहना है कि इस स्कीम की वजह से उपचुनाव में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement