यूपी के बांदा में CM योगी आदित्यनाथ के दो ऐसे 'भक्त' सामने आए हैं, जिन्होंने चुनाव के दौरान भगवान से मन्नत मांगी थी कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम बने तो वह अपने घर से लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास तक सड़क पर लेटकर सफर करेंगे. अब योगी सरकार ने यूपी का कामकाज संभाल लिया है तो बांदा के ये दोनों 'योगी भक्त' चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप में लखनऊ तक का सफर पैदल लेटकर तय करने निकल पड़े हैं. इनके घरों से सीएम आवास की दूरी तकरीबन 250 किलोमीटर है. इसे तय करने में दोनों को अभी एक हफ्ते का समय और लगने की संभावना है. दोनों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर ही वापस लौटेंगे.
जानकारी के अनुसार, यूपी के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले दो लोगों ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर बांदा से लखनऊ तक लेटकर सफर करने की मन्नत मानी थी. 10 मार्च को भाजपा को बहुमत मिला और अब शपथ ग्रहण भी हो गया. दोनों समर्थक अपनी मन्नत के अनुसार उसे पूरा करने के सफर पर निकल पड़े. सफर की शुरुआत करते समय गांव के लोगो ने उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत भी किया.
बनवाया है पोस्टर
ये दो लोग नरैनी तहसील के हजारी पुरवा निवासी जयपाल और मुन्नीलाल हैं. उन्होंने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव में योगी मोदी की जीत के लिए मन्नत मांगी थी. 2022 के चुनाव में अगर दोबारा योगी सीएम बनते हैं तो वह गांव से लेटकर लखनऊ तक का सफर करेंगे. उनसे मुलाकात करेंगे. दोबारा सरकार बन गई और योगी मुख्यमंत्री भी बन गए तो मन्नत पूरी करने का फैसला किया है. हम दोनों लेटकर लखनऊ के लिए निकल पड़े हैं. उन्होंने एक पोस्टर भी बनवाया है, जिसमें लिखा है कि 'मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए लेटी परिक्रमा करते हुए जयपाल और मुन्नीलाल'.
उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ता गुजरने के बाद हम बांदा से फतेहपुर की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करेंगे. दोनों समर्थकों के साथ उनके कुछ परिजन भी गए हैं. नरैनी कस्बा निवासी भाजपा नेता कमला कांत द्विवेदी ने बताया कि तहसील के हजारी पुरवा के रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों ने योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए मन्नत मांगी थी, मन्नत थी कि यदि योगी दोबारा सीएम बनते हैं तो वो यहां से लखनऊ तक लेटकर परिक्रमा करते हुए जाएंगे.
रिपोर्टः सिद्धार्थ गुप्ता
aajtak.in