UP: योगी सरकार का फैसला, 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा शूटिंग रेंज

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरू की, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं. उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है. अप्रैल में उनकी मौत कोरोना से हो गई थी.

Advertisement
शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा स्थित शूटिंग रेंज (फाइल-ट्विटर) शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा स्थित शूटिंग रेंज (फाइल-ट्विटर)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • नोएडा शूटिंग रेंज अब चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा
  • अप्रैल में शूटर दादी तोमर का कोरोना से हो गया था निधन
  • शूटर दादी के जीवन पर 'सांड की आंख' नाम से फिल्म भी बनी थी

शूटर दादी के नाम से मशहूर अंतराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने नोएडा स्थित शूटिंग रेंज का नाम बदलकर अब चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को इस संबध में निर्देश दिया. नोएडा स्थित शूटिंग रेंज अब चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा. 

Advertisement

अप्रैल के अंत में शूटर दादी का कोरोना की वजह से निधन हो गया था. निधन के समय उनकी उम्र 89 साल की थी. शूटर दादी चंद्रो तोमर ने 60 साल की उम्र में प्रोफेशनल शूटिंग शुरू की थी.

शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था. चंद्रो कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

इसे भी क्लिक करें --- दुनियाभर में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने बताया यह कितना घातक

कुछ समय पहले उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म 'सांड की आंख' भी आई थी. शूटर दादी चंद्रो तोमर उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने परिवार के साथ रहती थीं. 

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरू की, तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीतीं. उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है.

Advertisement

उन्होंने अपनी बहन (देवरानी) प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. प्रकाशी भी दुनिया की उम्रदराज महिला निशानेबाजों में से एक हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement