महिलाओं के खिलाफ UP में बढ़े अपराध, योगी ने 4 महिला ADG को सौंपा रोकने का जिम्मा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के संबंध में बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही बढ़ते अपराध की रोकथाम और मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध ने योगी सरकार को हिला कर रख दिया है. सूबे की कानून -व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और योगी सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन में महिला सुरक्षा के संबंध में बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही बढ़ते अपराध की रोकथाम और मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है.

Advertisement
प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए महिला आईपीएस अफसर रेणुका कुमार ,तनुजा श्रीवास्तव, नीरा रावत और अंजू गुप्ता को सीएम योगी ने कमान दी है. प्रदेश में तैनात चारों महिला आईपीएस अफसर एडीजी रैंक की हैं. इसीलिए चारों महिला अफसरों को दो - दो जोन की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के लिहाज से आठ जोन में विभाजित है. सीएम योगी ने पुलिसिंग, डायल-100 तथा एंटी रोमियो स्क्वाड को और अधिक सक्रिय किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी करने और उन्हें परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें.

भीड़भाड़ तथा संवेदनशील स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वाड निरंतर सक्रिय रहे. सूबे के हर थाना क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध पूर्व में हुए अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाए. योगी ने जून में एंटी रोमियो स्क्वाड को अभियान चलाने के निर्देश दिए.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में  मौजूदा समय में  छोटी बच्चियों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. पिछले दिनों अलीगढ़ में एक मासूम बच्ची की हत्या और हमीरपुर में छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म से प्रदेश ही नहीं पूरा देश शर्मसार है. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement