यूपीः महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, रिवॉल्वर लहराकर बनाई थी इंस्टाग्राम रील

यूपी की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. प्रियंका ने 'रिवॉल्वर' लहराते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाई थी, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था. हालांकि, इसके बाद ट्रोलिंग से परेशान होकर प्रियंका ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है.

Advertisement
प्रियंका मिश्रा का ये वीडियो वायरल हो गया था. प्रियंका मिश्रा का ये वीडियो वायरल हो गया था.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • कुछ दिन पहले दिया था अपना इस्तीफा
  • रील बनाने के बाद आई थीं चर्चा में

यूपी के आगरा की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. प्रियंका ने वर्दी में 'रिवॉल्वर' लहराते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाई थी, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रियंका को ट्रोल किया जाने लगा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है.

Advertisement

प्रियंका का वर्दी पहने और हाथ में रिवॉल्वर लिए वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में उनका अंदाज किसी गैंगस्टर जैसा नजर आ रहा था. जिस ऑडियो पर उन्होंने रील बनाई थी उसमें कहा जा रहा था, 'न गुंडई पर गाना बनाते हैं, ना गाड़ी पर जाट गुर्जर लिखते हैं, हमारे यहां पांच-पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं.' 

इस वीडियो की जानकारी 24 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा तक पहुंची थी और उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था. प्रियंका मदन मोहन गेट थाने में तैनात थीं. उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई थी. 

इस कार्रवाई के बाद प्रियंका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था. लोग उन्हें पुलिस की नौकरी से हटाने की बात कहने लगे थे. जिसके बाद परेशान होकर प्रियंका ने एक और वीडियो जारी किया जिसमें उन्हें आगरा एसएसपी को अपना इस्तीफा देने की बात कही. साथ ही ट्रोलर्स से गुहार लगाई कि वो इस तरह की बातें न करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement