UP Weather: यूपी में गर्मी का सितम, कल के बाद मिल सकती है थोड़ी राहत, जानिए कब होगी बारिश

Uttar Pradesh Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान पूरे देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
UP Weather Update UP Weather Update

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • वाराणसी में 45 डिग्री से अधिक तापमान
  • कई इलाकों में आने वाले दिनों में होगी बारिश

UP Weather Forecast: उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि यूपी में अगले 24 घंटे तक गर्मी का सितम जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी, लेकिन उसके बाद जरूर थोड़ी राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान पूरे देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. दिन का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 5.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसके अलावा, लखनऊ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया.

Advertisement

यूपी के ज्यादातर शहरों में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. 20 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो सकती है. इन इलाकों में कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती हे.

IMD की मानें तो 21 अप्रैल को पूर्वी यूपी के जिलों में भी कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 21 अप्रैल से तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा लू के साथ ही भीषण गर्मी से लोग अब भी परेशान हैं. प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदाबांदी हो सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement