UP: 17 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मॉनसून सत्र, उससे पहले हुए कई अहम फैसले

उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त से यूपी विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है. सत्र की शुरुआत से पहले योगी सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने कोविड काल में जान गंवाए हुए लोगों परिवारों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद देगी सरकार
  • होमगार्डों के परिवारों के लिए भी ऐलान
  • 312 कानूनों को खत्म करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र की तिथियों की घोषणा हो गई है. 17 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होगा. सत्र से पहले सोमवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने कोरोना प्रभावित परिवारों से लेकर होमगार्ड्स के परिवारों तक के लिए बड़े ऐलान किए हैं.

कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 महामारी में जिन परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए, ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद राज्य सरकार देगी. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. होमगार्ड्स की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है.

Advertisement

योगी सरकार प्रदेश में 312 ऐसे कानूनों को खत्म करेगी, जो अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं. कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव की संस्तुति हुई है. योगी सरकार की कैबिनेट में बैठक में यह तय हुआ है कि प्रदेश के हर अनाथ बच्चे, या जिनके माता-पिता में जो भी कमाने वाले लोग थे, उनकी मौत हो गई है, उनको 2,500 रुपये प्रतिमाह देगी. 

बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी बोले- यूपी में योगी आदित्यनाथ फिर बनें मुख्यमंत्री

अनाथ बच्चों को खर्च वहन करेगी योगी सरकार

योगी सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि 18 साल से 23 साल के उस किशोर को मदद मिलेगी, जो कहीं पढ़ाई कर रहा हो. सरकार के इस फैसले से एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. दरअसल योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 4 प्रस्ताव पारित किए हैं

Advertisement

भिक्षावृत्ति में शामिल परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक मदद

इसके अलावा जिस बच्चे की मां तलाकशुदा है या परित्यक्ता है, या जिसे बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर पारिवारिक वातावरण में लाया गया है ऐसे बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं योगी सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जो परिवार भिक्षावृत्ति या वेश्यावृत्ति में शामिल हैं, ऐसे परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement