UP: संगीत सोम के बयान पर सपा विधायक का पलटवार, बोले- BJP के लोग गुंडे हैं...

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा था कि बाबा का बुलडोजर और उनका डंडा चलता रहेगा साथ ही. इस पर सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा के लोग ही गुंडे हैं तो डंडा भी उन्हीं पर चलेगा.

Advertisement
सपा विधायक अतुल प्रधान सपा विधायक अतुल प्रधान

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • सरधना सीट से चुनाव हारे संगीत सोम
  • सपा के अतुल प्रधान ने दी पटखनी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गया है, लेकिन जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. सरधना सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़े संगीत सोम के तेवर हार के बाद और तल्ख हो गए हैं. उन्होंने बाबा का बुलडोजर और डंडा चलने का बयान दिया. इस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान ने जवाब दिया.

Advertisement

दरअसल, रविवार को बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी संगीत सोम ने पंचायत की और कहा कि बाबा का बुलडोजर और उनका डंडा चलता रहेगा साथ ही. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा था, जिसका जवाब आज अतुल प्रधान ने दिया, जो कि समाजवादी पार्टी के सरधना विधानसभा से प्रत्याशी थे और चुनाव जीत गए हैं.

सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा के लोग ही गुंडे हैं तो डंडा भी उन्हीं पर चलेगा. अतुल प्रधान ने कहा कि सरधना की जनता ने आपको विपक्ष की जो भूमिका दी है, उसको निभाईये, पहले दो बार आप जीते हैं और इस बार अतुल प्रधान को जनता ने मौका दिया है, उसका सम्मान कीजिए.

सपा विधायक अतुल प्रधान ने संगीत सोम के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा, 'वह कह रहे हैं कि वह (संगीत सोम) 100 विधायकों के बराबर है तो फिर उनको मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए, मुख्यमंत्री बन के जो चाहे करो.' अतुल प्रधान ने कहा कि जनता के फैसले का सम्मान कीजिए. अतुल ने कहा कि अखिलेश यादव जी ने कम संसाधनों में बेहतर चुनाव लड़ा.

Advertisement

इससे पहले संगीत सोम ने कहा था कि बहुत लोगों को शिकायत थी कि उनके बच्चों की नौकरी नहीं लग रही, अब वह 5 साल में गिनती कर लीजिए. विपक्ष पर निशाना साधते हुए संगीत सोम ने कहा एक बार मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो जाने दीजिए, फिर बाबा का बुलडोजर और संगीत सोम का डंडा दोनों बराबर चलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement