'मुरलीधारी बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं,' सपा ने जारी किया वीडियो

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज किया है. इस गाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुरलीधारी कृष्ण बताया गया है.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) सपा प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • समाजवादी पार्टी ने जारी किया गाना
  • सपा नेता ने लिखा है यह गाना
  • अखिलेश को बताया मुरलीधारी कृष्ण

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है. एकतरफ जहां बीजेपी लोगों से संपर्क साधने में जुटी है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक गाना रिलीज किया है. इस गाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुरलीधारी कृष्ण बताया गया है. सपा की तरफ से जारी गाने के बोल हैं ''मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं.''

Advertisement

फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के आधिकारी पेज से साझा किया गया है. इस गाने को सपा नेता राजकुमार भाटी ने लिखा है. इस गाने के वीडियो में सपा सरकार में अखिलेश यादव की तरफ से जारी की गई योजनाओं की भी झलक दिखाई गई है. सपा के इस गाने के जरिए जनता से लुभावने वादे किए गए हैं और बताया गया है कि अखिलेश के आने से शिक्षा, किसान और अन्य सुविधाओं की स्थिति बेहतर हो जाएगी.

यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव भी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर लगातार निशाना साधते रहते हैं. बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया,'‘भाजपा का छलावा’ बहुत हुआ अब, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक! आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो ‘भ्रष्टाचार’ का नाम बदल सकते और ‘झूठ’ के रंग भी. आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है.ये भाजपा का भावात्मक भ्रष्टाचार है.#नहीं_चाहिए_भाजपा, #NoMoreBJP.''

Advertisement

अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले भी ट्वीट कर लिखा था, ''इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है. न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का. व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है. बंदरबाँट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement