UP: आगरा में NH पर खड़ी टैंकर से जा टकराई रोडवेज बस, चार लोगों की मौत, कई घायल

आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी टैंकर में जाकर रोडवेज बस टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
आगरा में रोडवेज बस हादसा आगरा में रोडवेज बस हादसा

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी टैंकर में जाकर रोडवेज बस टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल भेजा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर खड़ी टैंकर से टकरा गई. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर सुबह अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में चालक सहित 2 महिलाएं व एक अन्य की मौत हो गई है. पुलिस नेशनल हाईवे से एक्सीडेंटल वाहनों को हटाने में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement