साक्षी महाराज के सामने लड़की की जींस खोलने की कोशिश, वीडियो वायरल

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आरोप है कि मैनपुरी में कुछ महिलाओं ने उन्हें एक लड़की की जींस के बटन खोलकर चोट के निशान दिखाने की कोशिश की और उन्होंने महिलाओं को ऐसा करने से नहीं रोका. हालांकि बाद में महिलाओं को जींस के बटन खोलने से रोक दिया गया.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • मैनपुरी,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आरोप है कि मैनपुरी में कुछ महिलाओं ने उन्हें एक लड़की की जींस के बटन खोलकर चोट के निशान दिखाने की कोशिश की और उन्होंने महिलाओं को ऐसा करने से नहीं रोका. हालांकि बाद में महिलाओं को जींस के बटन खोलने से रोक दिया गया.

साक्षी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दरअसल पुलिस पर एक बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को बेरहमी से पीटने का आरोप है. जिससे मिलने साक्षी महाराज पहुंचे थे. वहीं पुलिस को धमकाने के आरोप में मैनपुरी में साक्षी महाराज और पूर्व एमएलसी रामननरेश अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

सांसद ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
वहीं साक्षी महाराज इस मामले में आज तक से बातचीत में कहा कि उन्होंने महिलाओं को तुरंत महिलाओं को ऐसा करने रोका. सांसद ने कहा कि उन्होंने पुलिस की बेहरमी को लेकर मुलायम सिंह यादव को पिटाई का वीडियो भेजा है और वो इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं जाती उनकी जंग जारी रहेगी. मानवाधिकार आयोग से भी उन्होंने इस मामले को लेकर बातचीत की है.

पुलिस पर महिलाओं को पीटने का आरोप
मैनपुरी में पुलिस के ऊपर बीजेपी कार्यकर्ता के घर गुंडई करने का आरोप लगा है. मैनपुरी पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा कि पुलिस ने घर की महिलाओं समेत किसी को भी नहीं छोड़ा, जमकर तोड़फोड़ की महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद रात में फिर पुलिस तीन गाड़ियां भरकर गईं, उन्होंने कहा कि अगर फिर पुलिस गई तो गोली से उड़ा दी जायेगी और फिर ये मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी. बीजेपी सांसद की मानें तो जिन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी करने की कोशिश की उनसे साक्षी महाराज बदला लेने की ताकत रखते हैं.

Advertisement

बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिसिया कार्रवाई
गौरतलब है कि थाना विछवां इलाके के फर्दपुर गांव में दो दिन पूर्व पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के आरोप में बीजेपी कार्यकर्ता मैदान सिंह के घर पर छापा मारा था, कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे, पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता मैदान सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया था, आरोप है कि इस घटना के बाद पुलिस ने मैदान सिंह के घर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर महिलाओं, लड़कियों समेत बच्चों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement