यूपी: शोरगुल से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं छात्र! पुलिस करेगी मदद

यूपी पुलिस अब रात में पढ़ाई कर रहे बच्चों को सभी तरह के शोरगुल से बचाने के काम करेगी. यानी कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी की बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह का कोई व्यावधान ना उतपन्न हो.

Advertisement
CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी करेंगे छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारी करेंगे छात्र

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

  • छात्रों की पढ़ाई में ना हो कोई व्यावधान
  • यूपी पुलिस करेगी समस्या का समाधान

यूपी पुलिस आम तौर पर किसी न किसी विवादों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह अनूठी है. यूपी पुलिस अब रात में पढ़ाई कर रहे बच्चों को सभी तरह के शोरगुल से बचाने के काम करेगी. यानी कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी की बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह का कोई व्यावधान ना उतपन्न हो.

Advertisement

इतना ही नहीं अगर कोई बच्चे अपने आसपास के शोरगुल से बेहद परेशान है तो वो मदद के लिए पुलिस को बुला सकता है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान निकालेगी.

दरअसल शनिवार यानी कि आज से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में बच्चों को रात के वक्त शोरगुल की वजह से पढ़ाई में नुकसान ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पहल शुरू की है. अगर राज्य का कोई छात्र अपने मुहल्ले में लाउडस्पीकर या तेज गाने की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहा है तो वह 112 नंबर पर कॉल कर इस बात की शिकायत दर्ज करा सकता है.

कॉल जाते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और मुहल्ले में हो रहे किसी तरह के शोरगुल को खत्म करेगी. जिससे कि बच्चों की पढ़ाई जारी रहे. यानी वैसे लोग जो तेज आवाज में गाने सुनते हैं या फिर कोई व्यक्ति सड़क पर बैंड-बाजा निकाल रहा है तो उसकी परेशानी बढ़नेवाली है.

Advertisement

नए दिशानिर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति निर्धारित मानक से अधिक आवाज में गाना नहीं सुन सकता है. इतना ही नहीं अगर कोई शख्स लगातार कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.

और पढ़ें- CBSE Exam: आज से बोर्ड परीक्षा शुरू, स्टूडेंट्स को फॉलो करने होंगे ये 7 नियम

 जाहिर है 15 फरवरी से 31 मार्च तक बोर्ड की परीक्षा है. इस दौरान पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस विशेष अभियान भी चलाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement