पीलीभीत: सुरंग बनाकर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे बदमाश, फिर देखें क्या हुआ?

सुबह सफाईकर्मी ने बैंक में बनी सुरंग को देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बैंक के पीछे बनी सुरंग देखते लोग बैंक के पीछे बनी सुरंग देखते लोग

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • बैंक में बड़ी चोरी होने से बची
  • लोगों से की जा रही पूछताछ

​आपने फिल्मों में बैंक चोरी के नए नए तरीके तो देखे होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मामला आज सामने आया है. यह घटना यूपी के पीलीभीत जिले की है. यहां बदमाशों ने बैंक चोरी की साजिश रची. इसके लिए उन्होंने एक सुरंग तैयार की. मगर गनीमत रही कि बैंक से कुछ भी चोरी नहीं गया.

बैंक से चोरी के प्रयास की यह घटना पूरनपुर थाने के शेरपुर कस्बे की है. यहां स्थि​त पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में चोरी का प्रयास किया गया है. बदमाशों ने बैंक के पीछे गली से सुरंग बनाई. इसी सुरंग से वे बैंक के अंदर पहुंचे. गनीमत रही कि बदमाश बिना कुछ चुराए चले गए.

Advertisement

आज सुबह सफाईकर्मी ने बैंक में बनी सुरंग को देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. इस बात पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि बैंक के पीछे गली से इतनी जल्द ये सुरंग कैसे तैयार कर दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement