UP पंचायत चुनाव: सांसद संजय सिंह का दावा- AAP ने जीतीं कांग्रेस से ज्यादा सीटें

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि, आप ने जिला पंचायत सदस्य की 83 सीटें जीती हैं, ग्राम प्रधान की 300 और क्षेत्र पंचायत की 232 सीटों पर अपना परचम लहराया है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है. (फाइल फोटो) आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान
  • कांग्रेस ने आप का दावा खारिज किया
  • पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक: कांग्रेस

यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद पार्टियों ने अपना-अपना दावा जाहिर किया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सूबे में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में उसने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है और उसे कांग्रेस से ज्यादा जीतें मिली हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस दावे को खारिज किया है और कहा कि पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है.

Advertisement

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि, आप ने जिला पंचायत सदस्य की 83 सीटें जीती हैं, ग्राम प्रधान की 300 और क्षेत्र पंचायत की 232 सीटों पर अपना परचम लहराया है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा, समाजावादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के बाद आम आदमी पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव में चौथा स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए श्मशान की राजनीति नहीं चाहते हैं. यहां लोग  मुफ्त बिजली, पानी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा चाहते हैं जैसा दिल्ली में है. वहां सत्ता में आम आदमी पार्टी है. सिंह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में लोगों को एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसलिए आम आदमी पार्टी राज्य के अलग-अलग जिलों में एंबुलेंस सर्विस शुरू करेगी.

Advertisement

वहीं, सिंह के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यूपी पंचायत चुनाव में प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. जिला पंचायत सदस्य के पद पर 270 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी समर्थित कई उम्मीदवारों ने क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव में जीत हासिल की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement