यूपीः चुनाव में किया था पार्टी का विरोध, पूर्व MLC समेत 4 नेता सपा से निष्कासित

एमएलसी चुनाव में सपा का विरोध कर रहे पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह समेत चार नेताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया है. कैलाश ने 3 दिन पहले शक्ति प्रदर्शन कर सपा छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • कैलाश सिंह ने सपा छोड़ने का किया था ऐलान
  • बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे कैलाश

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव की गहमागहमी चल रही है. विधानपरिषद चुनाव में पार्टी का विरोध करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) ने गाजीपुर के पूर्व विधान परिषद सदस्य कैलाश सिंह समेत चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन नेताओं को निष्कासित किए जाने के संबंध में पत्र जारी किया है.

Advertisement

यूपी सपा के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. जिन नेताओं को सपा से निष्कासित किया गया है उनमें गाजीपुर के पूर्व एमएलसी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के औड़िहार निवासी कैलाश सिंह के साथ ही गाजीपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय यादव भी शामिल हैं.  

अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रमेश यादव और उपेंद्र यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन सभी नेताओं पर विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा का विरोध करने का आरोप है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं पर एक्शन ले लिया है.

गौरतलब है कि पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने तीन दिन पहले ही अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कैलाश सिंह ने एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार चंचल सिंह के समर्थन की भी बात कही थी. पार्टी छोड़ने का ऐलान करने से पहले कैलाश सिंह ने बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर अपना दमखम भी दिखाया था.

Advertisement

बता दें कि एमएलसी चुनाव में गाजीपुर सीट से सपा ने पंडित भोलानाथ शुक्ल को उम्मीदवार बनाया था. भोलानाथ शुक्ल ने बीजेपी के चंचल का समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया. अपने अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद सपा ने निर्दल उम्मीदवार मदन यादव के समर्थन का ऐलान किया था.

(इनपुट- संतोष सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement