हज दफ्तर पर चूने की पुताई होने पर मोहसिन रजा ने पूछा- भगवा रंग से इतनी नफरत क्यों?

मोहसिन रजा हज कमि‍टी दफ्तर को भगवा रंग के बाद दोबारा सफेद रंग से रंगे जाने पर निराश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि 'आखिर भगवा रंग से लोगों को नफरत क्यों है? उन्होंने कहा कि महकमा कोई भी हो रंगाई-पुताई का जिम्मा राज्य संपत्ति विभाग के अधीन आता है.

Advertisement
अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा (फाइल फोटो) अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

योगी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने भगवा रंग की तारीफ में इसे ऊर्जा का प्रतीक देशभक्ति का प्रतीक और दुनिया को रोशनी दिखाने वाला कहा तो उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि उनका ही महकमा उनकी कही हुई बातों को मिटा देगा.

मोहसिन रजा हज कमि‍टी दफ्तर को भगवा रंग के बाद दोबारा सफेद रंग से रंगे जाने पर निराश दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि 'आखिर भगवा रंग से लोगों को नफरत क्यों है? उन्होंने कहा कि महकमा कोई भी हो रंगाई-पुताई का जिम्मा राज्य संपत्ति विभाग के अधीन आता है. उन्होंने कहा कि अब अगर इसे वापस सफेद किया गया है तो विभाग ने किया है. लोगों को इसे सियासत की नजर से नहीं देखना चाहिए. मोहसिन रजा ने कहा कि हर रंग ईश्वर का रंग है.

Advertisement

गौरतलब है कि हज कमि‍टी दफ्तर की बाउंड्री वॉल को फिर से सफेद रंग से पुताई की गई. आपको बता दें कि शुक्रवार को हज कमि‍टी दफ्तर की बाउंड्री को भगवा रंग में रंगे जाने पर विवाद बढ़ा था. इससे पहले दीवारें सफेद और हल्के हरे रंग में रंगी थीं, लेकिन इसकी दीवारों पर गेरुआ रंग चढ़ा दिया गया था.

हज कमि‍टी दफ्तर पर भगवा रंग चढ़ने पर राजनीति शुरू हो गई थी. विपक्षी नेताओं और उलेमाओं ने इस कदम का धुर-विरोध किया था. उनका कहना है कि सरकार इस मामले में भी मजहबी जज्बात कुरेदने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement