उत्तर प्रदेश में कल यानी 10 मार्च को वोटों को गिनती होगी. कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 10 मार्च को पूरे दिन शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है. लखनऊ से जारी हुए आदेश के मुताबिक, पूरे दिन शराब की बिक्री और परिचालन पर रोक रहेगी. आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
काउंटिंग के दिन यानी 10 मार्च को मतगणना से पहले शराब की दुकान को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं. यह आदेश सभी शराब की दुकान के मालिकों को जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे.
आबकारी विभाग के आदेश में कहा गया कि जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती और चुनाव परिणाम नहीं आ जाते तब तक शराब के ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे. मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सभी शराब की दुकानों को मतगणना से पूर्व से ही और मतगणना की समाप्ति तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
आबकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, 10 मार्च को सभी देसी-विदेशी शराब की दुकान, गोदाम, बार, कैंटीन को पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान व किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में भी स्प्रिट युक्त, अल्कोहल युक्त मादक पदार्थ का परिवहन या वितरण भी नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि कल यानी 10 मार्च को पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) के चुनावी नतीजे सामने आएंगे. उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव हुआ है. अब तक सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार फिर से वापसी करती दिख रही है. India Today-Axis My India के सर्वे में बीजेपी को 326 सीटें मिल सकती हैं.
आशीष श्रीवास्तव