UP: योगी सरकार की कार्रवाई, धार्मिक स्थलों से 53,942 लाउडस्पीकर हटाए गए

यूपी में धार्मिक स्थलों से सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर बरेली जोन से हटाए गए हैं. वहीं लखनऊ जोन से 6966 लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • यूपी में लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई जारी
  • वाराणसी में 230 लाउडस्पीकर हटाए गए

यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. यूपी में धार्मिक स्थलों से अब तक 53,942 लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है और 60,295 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर तय मानक के अनुसार कर दी गई है. 

बरेली जोन में सबसे ज्यादा कार्रवाई

यूपी में सबसे ज्यादा लाउडस्पीकर बरेली जोन में हटाए गए हैं. यहां धार्मिक स्थलों से 16,682 लाउडस्पीकरों को हटाया जा चुका है और 17,204 लाउडस्पीकरों की आवाज तय मानकों के आधार पर की गई है. इसके बाद मेरठ जोन में 10,376 लाउडस्पीकरों को हटाया गया है और 9,960 लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है. सबसे कम लाउडस्पीकर वाराणसी कमिश्नरेट से हटाए गए हैं. यहां धार्मिक स्थलों से सिर्फ 230 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और 313 की आवाज धीमी की गई है.

Advertisement

इन लाउडस्पीकरों को माना गैर कानूनी
जिन लाउडस्पीकरों को जिला प्रशासन से अनुमति लिए बिना लगाया गया है या जहां तय की गई संख्या से ज्यादा लाउडस्पीकर मिले हैं, उन्हें अनधिकृत माना गया है. ये अभियान हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार ही चलाया जा रहा है.

कहां-कितनी हुई कार्रवाई?

आगरा जोन- 1948 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2,718 की आवाज धीमी की गई
मेरठ जोन-  10,376 लाउडस्पीकर हटाए गए और 9,960 की आवाज धीमी की गई
बरेली जोन- 16,682 लाउडस्पीकर हटाए गए और 17,204 की आवाज धीमी की गई
लखनऊ जोन- 6966 लाउडस्पीकर हटाए गए और 7,104 की आवाज धीमी की गई
कानपुर जोन- 1681 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2,650 की आवाज धीमी की गई
प्रयागराज जोन- 3123 लाउडस्पीकर हटाए गए और 3,448 की आवाज धीमी कई गई
वाराणसी जोन- 5992 लाउडस्पीकर हटाए गए और 5,223 की आवाज धीमी की गई
कानपुर कमिश्नरेट- 311 लाउडस्पीकर हटाए गए और 420 की आवाज धीमी की गई
लखनऊ कमिश्नरेट- 718 लाउडस्पीकर हटाए गए और 2,120 की आवाज धीमी की गई
गौतमबुद्धनगर- 253 लाउडस्पीकर हटाए गए और 618 की आवाज धीमी की गई
वाराणसी कमिश्नरेट- 230 लाउडस्पीकर हटाए गए और 313 की आवाज धीमी की गई

Advertisement

 

लाउडस्पीकर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. अभी हाल ही में प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा था कि  ईश्वर न तब बहरा था न अब है, लेकिन सबको यह देखना चाहिए कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement