चंदन की याद में यूपी के 20 जिलों में तिरंगा यात्रा

आगरा के अलावा फिरोजाबाद, एटा, बरेली और अलीगढ़ जिलों में भी चंदन की याद में तिरंगा यात्रा निकाली गईं. अलीगढ़ में 2 दिन पहले श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई थी.

Advertisement
आगरा में तिरंगा यात्रा आगरा में तिरंगा यात्रा

जावेद अख़्तर / कुमार अभिषेक

  • आगरा,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

कासगंज हिंसा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं. पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में चंदन गुप्ता की याद में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा के जरिए चंदन को श्रद्धांजलि दी और मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई.

26 जनवरी को तिरंगा यात्रा को लेकर हुई कासगंज हिंसा में चंदन की मौत हो गई थी. जिसकी याद में आज ये यात्रा निकाली गई. आगरा में यात्रा के तहत सैकड़ों की तादाद में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तिरंगा लेकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां एक सभा के रूप में राष्ट्रगान गाया और चंदन को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement

श्रद्धांजलि सभा के बाद डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है, जिसमें चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है.

इन जिलों में भी हुई है यात्रा

आगरा के अलावा ऐसी सभा का आयोजन फिरोजाबाद, एटा, बरेली और अलीगढ़ जिलों में भी किया गया. अलीगढ़ में 2 दिन पहले श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों की तादाद में तिरंगा लेकर कार्यकर्ता जमा हुए थे. फिरोजाबाद में ऐसी तिरंगा यात्रा में पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.

आज इस यात्रा का कार्यक्रम आगरा में था, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में अलग-अलग आयोजन हुए. एटा में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, बावजूद इसके यात्रा निकालने की कोशिश हुई.

विश्व हिंदू परिषद के आगरा के संयोजक मनोज के मुताबिक यह तिरंगा यात्रा नहीं बल्कि चंदन की श्रद्धांजलि यात्रा है जिसमें तिरंगा लेकर लोग निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर हुआ, जहां चंदन को श्रद्धांजलि दी गई और फिर DM को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उसे शहीद का दर्जा देने की मांग की गई है.

Advertisement

फिलहाल, यह यात्रा शांतिपूर्ण है और पूरे प्रदेश से कहीं किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी हालात से निपटने के लिए प्रशासन को खुली छूट दे रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement