उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधासभा चुनाव से पहले सूबे में विपक्षी दलों ने राज्य की योगी सरकार को घेरने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को सूबे के कासगंज जिले में महान दल और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर एक किसान महापंचायत का आयोजन किया है.
खास बात यह है कि इस महापंचायत में अखिलेश यादव और महान दल के अध्यक्ष केशव देव माैर्य भी शामिल होंगे. दोनों नेतओं को सुनने के लिए यहां भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में महान दल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महापंचायत में शिरकत करेंगे. इस संयुक्त महापंचायत में केंद्र सरकार और योगी सरकार को कृषि कानून के मुद्दे पर घेरने की तैयारी है. कृषि कानून के विरोध में विपक्षी दल पहले से ही कई कार्यक्रम कर किसानों के लिए इस कानून को नुकसान भरा बता चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए महान दल, आरएलडी और जनवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महान दल का यूपी में सियासी आधार बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, आगरा, बिजनौर और मुरादाबाद इलाके के शाक्य, सैनी, कुशवाहा, मौर्य, कम्बोज, भगत, महतो, मुराव, भुजबल और गहलोत समुदाय के बीच है. सूबे में इनकी आबादी करीब 6 फीसदी है. केशव देव मौर्य ने 2008 में महान दल का गठन किया था और पहली बार 2009 लोकसभा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उसका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था.
2017 के चुनाव में 71 सीटों पर महान दल ने चुनाव लड़ा था. इस दौरान उसे करीब साढ़े 6 लाख वोट मिले थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में महान दल के प्रदर्शन में 2012 की तुलना में गिरावट आई थी और सिर्फ चार विधानसभा कासगंज, मधुगढ़, अमांपुर और पटियाली में ही उनके प्रत्याशियों को 10 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए थे.
कुमार अभिषेक