यूपी: आवारा पशुओं को स्कूलों में किया बंद, छात्र हुए परेशान

उत्तर प्रदेश के जालौन में आवारा पशुओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने स्कूलों में जानवरों को बंद कर दिया. इससे पढ़ने आए बच्चे और पढ़ाने आए शिक्षक घंटों परेशान रहे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • जालौन,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

  • आवारा पशुओं से परेशान किसान
  • आवारा पशुओं को स्कूल में किया बंद
  • पढ़ाई के लिए इंतजार करते रहे बच्चे
 उत्तर प्रदेश के जालौन में आवारा पशुओं से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने स्कूलों में जानवरों को बंद कर दिया. स्कूलों में पढ़ने आए बच्चे और पढ़ाने आए शिक्षक इस बात से घंटों परेशान रहे. बुंदेलखंड के जालौन में आवारा जानवरों की समस्या विकराल होती जा रही है. आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट करने में लगे हैं. इसी से परेशान होकर किसानों ने कई जानवरों को सरकारी स्कूल में बंद कर दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार जिलाधिकारी को निर्देश दे चुके हैं कि ग्राम पंचायतों में गौशाला बनवाया जाए. इस गांव में अभी तक गौशाला न बनने से किसान अपनी फसल को रात भर जागकर जानवरों से बचाते हैं. जिस रात वह अपने खेत रखवाली नहीं कर पाते हैं उस रात आवारा जानवर उनकी फसलों को नष्ट कर देते हैं. इसी से परेशान किसानों ने शुक्रवार को प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में आवारा जानवरों को बंद करना शुरू कर दिया. स्कूल पढ़ने आये बच्चों और और पढ़ाने गए शिक्षक बाहर इस बात का इंतजार करते रहे कि कोई इन्हें बाहर निकाले तो शिक्षण कार्य प्रारंभ हो सके. किसानों का कहना कि इन जानवरों से वह परेशान हैं.

Advertisement

आवारा जानवरों की समस्या से ग्रसित ग्रामीणों ने बैरई गांव में सड़क जाम कर दिया. किसान लगभग 50 जानवरों को लेकर सड़क पर बैठ गए. इस वजह से 4 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. मौके पर एसडीएम, सीओ, बीडीओ और कोतवाल पुलिस फोर्स पहुंची तब जाकर जाम खुलवाया जा सका. ग्रामीणों ने ये जाम तब लगाया है जब 1 सितम्बर को कालपी के मंगरौल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है. ग्रामीणों का कहना है की यदि समस्या का निवारण नही हुआ तो वे आवारा पशुओं के साथ मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement