यूपी में बस स्टैंड्स पर वाई-फाई सुविधा देगी योगी सरकार

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल से लगातार सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ले रहे हैं, इसमें वह बीजेपी के घोषणापत्र के मुताबिक सभी अधिकारियों से उनका एक्शन प्लॉन मांग रहे हैं.

Advertisement
बस स्टैंड्स पर मिलेगी वाई-फाई सुविधा बस स्टैंड्स पर मिलेगी वाई-फाई सुविधा

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को परिवाहन विभाग का प्रेजेंटेशन लिया. इसमें सीएम योगी ने आम लोगों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने का निर्देश दिया.

इन सुविधाओं से लैस होगा यूपी का परिवहन विभाग

-यूपी सरकार अब बस स्टैंड पर वाई-फाई सुविधा देगी.
-बसों की टाइमिंग पता लगाने के लिए जल्द ही ट्रैक माई बस ऐप भी शुरू किया जाएगा.
-चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों पर बस स्टैंड को अपग्रेड किया जाएगा.
-बसों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.
-इसके अलावा बसों की सुविधा बेहतर करने पर जोर दिया गया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 अप्रैल से लगातार सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ले रहे हैं, इसमें वह बीजेपी के घोषणापत्र के मुताबिक सभी अधिकारियों से उनका एक्शन प्लॉन मांग रहे हैं.

Advertisement

परिवाहन विभाग से पहले शनिवार को ही राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को 15 जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी ने अधिकारियो को दूसरे राज्यों में जाकर बेहतर सड़क परियोजनाओं को देखने के निर्देश भी दिए, जिससे वे यूपी में बेहतर सड़क बना सकें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ चेतावनी भी दी कि अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार गबन करेंगे, तो उनके ऊपर केस भी दर्ज होगा. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ले रहे हैं. 11 अप्रैल को यूपी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement