बैठक में छलका टिकट से बेदखल मंत्रियों और समर्थकों का दर्द, अखिलेश बोले- मैं आपके साथ

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के कुनबे में अब टिकट बंटवारे को लेकर फिर लड़ाई छिड़ गई है. मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो अखिलेश के कई समर्थकों का पत्ता साफ कर दिया.

Advertisement
अखिलेश से मिले समर्थक अखिलेश से मिले समर्थक

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

समाजवादी पार्टी के कुनबे में टिकट बंटवारे की लड़ाई खूब जोर पकड़ रही है. टिकट कटने से नाराज कई मंत्रियों और समर्थकों ने गुरूवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक की. सभी नेताओं ने बैठक में अपने दर्द को अखिलेश के सामने रखा. मंत्री अरविंद सिंह गोप ने मुख्यमंत्री अखिलेश के सामने कहा कि हमारा टिकट अमर सिंह ने कटवाया है साथ ही बेनीप्रसाद वर्मा ने भी शिवपाल सिंह यादव से अपने बेटे के लिए मेरे खिलाफ साजिश रची है.

Advertisement

गोप ने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में बेनी प्रसाद और उनके समर्थकों को बाराबंकी की सभी सीट पर पराजित किया था. नेता जी ने पिछले चुनाव में मुझसे कहा था की बाराबंकी की सभी सीट जीतकर लाओगे, मुझे बेनी को ठीक करना है. मैंने नेता जी के आर्शीवाद से सपा को सभी सीट दिलवाई और नेता जी ने इन लोगों के कारण मेरा ही टिकट काट दिया अब मैं बाराबंकी में कौन सा मुहं लेकर जांउगा.वहीं भावुक गोप को अखिलेश ने कहा कि मैं आप लोगों के साथ हूं.

'का चुप साध रहे बलवाना'

बैठक में अखिलेश समर्थक नेताओं और मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि जनता, पार्टी, समर्थक और कार्यकर्ता अखिलेश के साथ है इसलिए आप निर्णय लीजिए, पार्टी से बर्खास्त MLC और अखिलेश के कट्टर समर्थक उदयवीर ने तो रामायण के एक दोहे से अखिलेश का मनोबल बढ़ाया, उन्होंने कहा कि 'का चुप साध रहे बलवाना'. पुराने समाजवादियों में से एक राम गोविन्द चौधरी ने CM से मीटिंग में बोला कि मुलायम सिंह की मांग पर मुझे चन्द्रशेखर जी ने सजपा छोड़कर सपा में जाने को कहा था, आज तक मैंने ना मुलायम सिंह से कभी टिकट मांगा और ना मंत्रालय की डिमांड की उन्होंने कल मेरे जैसे व्यक्ति का ही टिकट काट दिया. उन्होंने कहा कि आज से मेरा लक्ष्य CM साहब आपको शिखर पर पहुचांना होगा और आपके लिये काम करना होगा. मेरे लिये आप ही समाजवादी पार्टी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के कुनबे में अब टिकट बंटवारे को लेकर फिर लड़ाई छिड़ गई है. मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो अखिलेश के कई समर्थकों का पत्ता साफ कर दिया. चाचा शिवपाल की पसंद को लिस्ट में देखकर सपा में फिर अंदरखाने लड़ाई शुरू हो गई है. सीएम अखिलेश ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई. लखनऊ में समर्थकों के साथ बैठक के बाद अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं.

समर्थकों के टिकट कटने पर नाराजगी अखिलेश के साथ बैठक में धर्मेंद्र यादव, अरविंद गोप और अभिषेक मिश्रा समेत तमाम समर्थक शामिल हुए. इस बैठक में वे विधायक और मंत्री शामिल हुए जिनके टिकट काट दिए गए थे. अखिलेश ने बुधवार शाम भी तीन मंत्रियों और दर्जनों विधायकों के साथ लंबी मीटिंग की थी. बैठक के बाद एक विधायक ने कहा कि हम नेताजी के निर्देशों का पालन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement