उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पहले चरण के मतदान के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP Candidate List) ने 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची से कई पुराने नेताओं के नाम काट दिए गए हैं और पार्टी ने नए चेहरों पर दांव खेला है.
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीएसपी ने माजिद सिद्दीकी का टिकट काटकर करतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया है. गाजियाबाद से सुरेश बंसल की जगह केके शुक्ला को टिकट दिया गया है. हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से मोहम्मद आरिफ की जगह मदन चौहान बीएसपी के प्रत्याशी होंगे.
अलीगढ़ की खैर सुरक्षित सीट से प्रेमपाल सिंह जाटव का टिकट काटकर अब चारु केन को प्रत्याशी बनाया गया है. मथुरा से जगजीत चौधरी की जगह एसके शर्मा, आगरा की एत्मादपुर सीट से सर्वेश बघेल की जगह राकेश बघेल, आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास को टिकट दिया है.
10 छोटे दलों के साथ गठबंधन का ऐलान
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 छोटे दलों से गठबंधन किया है. बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बसपा को इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी समर्थन मिला है.
सपा के पूर्व मंत्री ने थामा बसपा का दामन
इसी बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मदन चौहान भी बसपा में शामिल हो गए हैं. मदन चौहान गढ़ विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर ताल ठोकेंगे. इसी विधानसभा सीट से चौहान सपा से 3 बार विधायक रह चुके हैं.
पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ेंः-
संतोष शर्मा