उत्तर प्रदेश में दंगाई ही नहीं, कोरोना भी शांत हो जाता है: योगी आदित्यनाथ

विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी (Yogi Aadityanath) ने सपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामभक्तों पर गोलियां चलवा सकते हैं. प्रदेश का विकास हरगिज नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि सपा शासन में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. परिवार का विकास किया गया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: पीटीआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: पीटीआई)

उदय गुप्ता / शिल्पी सेन

  • चन्दौली/लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • सीएम ने चंदौली में 26 से अधिक विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
  • समाजवादी पार्टी पर योगी ने किया कड़ा प्रहार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने जनपद चन्दौली में 30 करोड़ की लागत से 'बाबा कीनाराम अघोर पीठ मठ' में समेकित पर्यटन विकास कार्य सहित 26 अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चेक और चाबी वितरण भी किया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाई भतीजावाद के नाम पर पूरे समाज को बदनाम कर रहे थे. विकास के पैसों पर डकैती डालते थे और बाहर भेजते थे.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को चार बार सत्ता मिली, लेकिन प्रदेश का विकास नहीं किया गया. योगी ने कहा कि ये लोग रामभक्तों पर गोली चलवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सपा शासन में नौकरियों में भ्रष्टाचार होता था, लेकिन हमारी नौकरी प्रक्रिया पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. आज माफिया की जुर्रत नहीं कि किसी व्यापारी, किसी मां बेटी की तरफ आंख उठाकर देख सके.

राहुल गांधी, प्रियंका, अखिलेश व मायावती पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत करने की या मां बेटी की तरफ आंख उठाकर देखने की जुर्रत की तो उसकी छाती पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका, अखिलेश व मायावती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी क्या कर रही थी. बबुआ बुआ की जोड़ी क्या कर रही थी. इन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया. परिवार की परिभाषा अखिलेश नहीं समझते, मेरे लिए 25 करोड़ की जनता मेरा परिवार है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में दंगाई ही नहीं, बल्कि कोरोना भी शांत हो जाता है: योगी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. तीज त्योहार शांति से मनाए जा रहे हैं. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगाई ही नहीं, बल्कि कोरोना भी शांत हो जाता है और लोग आराम से तीज त्योहार मनाते हैं. योगी ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की. उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जनता को सचेत करते हुए कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए वैक्सीन ही बेहतर उपाय है.

रास्तों पर बने 108 मुख्य मंदिरों, कुंडों और 44 धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार करेगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार रास्तों के पास बने 108 मुख्य मंदिरों, कुंडों और 44 धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार करेगी. इसके लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए भी योजना तैयार है. विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन के बाद पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पंचकोसी यात्रा को आसान बनाने के लिए यह काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि पंचकोसी मार्ग 70 किलोमीटर का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement