योगी सरकार की सौगात, UP के 17 शहरों में फ्री Wifi की मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को फ्री वाई-फाई देने का फैसला लिया है. योगी सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों में 217 जगहों में फ्री वाई-फाई की सुविधा देने जा रही है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • 217 जगहों में मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
  • बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर मिलेगा फ्री वाई-फाई

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने प्रदेशवासियों को फ्री वाई-फाई (Free Wifi) देने का फैसला लिया है. सरकार की ओर से फ्री वाई-फाई की ये सुविधा 17 शहरों की 217 जगहों पर दी जाएगी. इसके लिए जगहों की पहचान करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 

यूपी सरकार (UP Government) 17 शहरों की 217 जगहों में फ्री वाई-फाई की सुविधा देगी. इसके लिए नगर निकायों को ऐसी 217 जगहों की पहचान करने के निर्देश दे दिए गए हैं. सरकार पहले से कई जगहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दे रही है, लेकिन इसमें जो खामियां हैं, उसे भी तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- योगी के शहर में आदित्य बिरला ग्रुप करेगा 700 करोड़ रुपये का निवेश, 2000 लोगों को मिलेंगी नौकरियां

यूपी सरकार ने लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों में 200 से ज्यादा जगहों में फ्री वाई-फाई की सुविधा देने का फैसला लिया है.

सरकार की ओर से फ्री वाई-फाई की ये सुविधा खासतौर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक और रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी. इसके अलावा ये भी तय हुआ है कि जो बड़े शहर होंगे, वहां दो जगहों पर और छोटे शहरों में एक जगह पर फ्री वाई-फाई दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement