उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब सभी के निगाहें पर टिकीयोगी आदित्यनाथ हैं. शपथ लेने के बाद ही सीएमओ के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया. ट्वीट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. ट्वीट किया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की जनता की आशाओं को विकास की वास्तविकताओं में परिवर्तित करने हेतु कटिबद्ध है.
गौरतलब है कि रविवार को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कुल 46 मंत्रियों ने शपथ ली.
ये भी पढ़ें -
यूपी में आज से योगी युग शुरू, 22 कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ
तस्वीरों में देखें योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण
मोहित ग्रोवर