उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है तो 5 हजार से ज्यादा लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में ले लिया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज गुरुवार को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदेशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 327 एफआईआर दर्ज कराए जा चुके हैं. जबकि 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं 5558 लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन में ले लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, राज्य में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं. इस प्रदर्शन के दौरान 288 पुलिसकर्मी घायल हुए जिसमें से 61 को बुलेट इंजुरी हुई है. हिंसा के दौरान 647 खोखे, 69 जिंदा कारतूस और 35 देसी तमंचा भी बरामद हुए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर सीएए के विरोध में किए गए पोस्ट भी कार्रवाई जारी है.
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में 124 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 93 पर एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. 19409 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ एक्शन लिया गया है. 9372 पोस्ट ट्विटर, 9856 फेसबुक और 181 यूट्यूब प्रोफाइल को ब्लॉक किया गया है.
शिवेंद्र श्रीवास्तव / कुमार अभिषेक