वाराणसी: BHU के हॉस्पिटल में 2 और मरीजों की ब्लैक फंगस के चलते गई जान

बीएचयू में सामने आए नए दो मौत के मामलों में दोनों ही मरीज कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित थे. दोनों की उम्र 60 साल थी. दोनों मरीज बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती थे. 

Advertisement
बीएचयू में ब्लैक फंगस के चलते दो मरीजों की मौत हो गई है. (फाइल फोटो) बीएचयू में ब्लैक फंगस के चलते दो मरीजों की मौत हो गई है. (फाइल फोटो)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • दोनों मरीजों की उम्र 60 साल
  • BHU में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या हुई 4

देश में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का संक्रमण विकराल रूप लेता नजर आ रहा है. यूपी के वाराणसी स्थित बीचएयू में ब्लैक फंगस के चलते दो और मरीजों की जान चली गई है. यहां ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है.

बीएचयू में सामने आए नए दो मौत के मामलों में दोनों ही मरीज कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस से पीड़ित थे. दोनों की उम्र 60 साल थी. दोनों मरीज बीएचयू के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती थे. अब तक बीएचयू में ब्लैक फंगस के कुल 74 मरीज सामने आ चुके हैं जिसमें 2 मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है. अब दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

Advertisement

इसके अलावा बाकी  33 मरीज पोस्ट कोविड वार्ड, 20 मरीज इमरजेंसी और 17 सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में इलाजरत हैं. यूपी में भी ब्लैक फंगस के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है. यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल चिकित्सालय में म्यूकरमाइकोसिस के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. यहां कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले देखने को मिल रहे हैं.

शनिवार को केजीएमयू के प्रवक्ता और डॉक्टर सुधीर ने बताया कि किंग जॉर्ज चिकित्सालय में अभी तक म्यूकर माइकोसिस से जो कोविड ग्रसित हुए,उनकी संख्या बढ़कर 124 हो गई है .वहीं शनिवार को 24 घंटे में केजीएमयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के 22 नए मामले सामने आए थे. यूपी में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले को लेकर राज्य की योगी सरकार का कहना है कि वो इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement