यूपी के 16 जिलों में PPP मॉडल पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए हैं. बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति, एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर समेत कई अहम फैसले लिए गए हैं.

Advertisement
UP सीएम योगी आदित्यनाथ UP सीएम योगी आदित्यनाथ

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई फैसले
  • 16 जिलों में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज
  • ललितपुर में नए एयरपोर्ट को भी मंजूरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने बैठक में 9 प्रस्ताव पारित किए हैं. बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति, एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर समेत कई अहम फैसले लिए गए हैं.

योगी सरकार ने गंगा एक्सप्रेस-वे के आरएफक्यू और आरएफपी को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्य के 16 जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की भी अनुमति दी गई है. ये मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल से बनाए जाएंगे. वहीं, यूपी के ललितपुर में नए एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा. ललितपुर में ही डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है.

Advertisement

राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, ''गंगा एक्सप्रेस-वे एक राज्य के माध्यम से बनाया जा रहा देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. अब तक गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 92.02 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है.'' मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा जोकि 594 किलोमीटर लंबा होगा.

उन्होंने आगे कहा कि एक्सप्रेस-वे के चार पैकेज हैं और प्रत्येक पैकेज की लागत 5,000 करोड़ रुपये से 5,800 करोड़ रुपये होगी. निविदा की पूरी प्रक्रिया 60 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी. कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है ताकि इस पर इसका काम हो सके और जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.

Advertisement

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि छोटे हवाई जहाजों के लिए नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा. गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के लिए 36230 रुपये का आवंटन किया गया है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए अब तक 92.20 फीसदी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है और बाकी के लिए लगातार काम जारी है. 6 लेन एक्सप्रेस को बनाया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement