इन ट्विटर हैंडल पर साध सकते हैं यूपी के नए मंत्रियों से संपर्क

आपको बताते हैं योगी के कुछ खास मंत्रियों के ट्विटर हैंडल जिन पर आप भी उनसे संपर्क साध सकते हैं.

Advertisement
जानें यूपी के मंत्रियों के ट्विटर हैंडल जानें यूपी के मंत्रियों के ट्विटर हैंडल

संदीप कुमार सिंह

  • लखनऊ,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

आज की सियासत में सोशल मीडिया के बिना नेताओं का गुजारा नहीं है. यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके 46 मंत्री भी सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. आपको बताते हैं योगी के कुछ खास मंत्रियों के ट्विटर हैंडल जिन पर आप भी उनसे संपर्क साध सकते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: योगी आदित्यनाथ से आप उनके ट्विटर हैंडल @yogi_adityanath पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वो आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP पर भी उपलब्ध हैं.

Advertisement

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य: @kpmaurya1

उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा: @drdineshbjp

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य: बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी में मंत्री पद की शपथ ली है. मौर्य से आप उनके ट्विटर हैंडल @SwamiPMaurya पर संपर्क कर सकते हैं.

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही: @SuryaPratapbjp

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी: @RitaBJoshi

कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल: @SPbaghelBJP

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह: धर्मपाल सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. धर्मपाल सिंह से आप उनके ट्विटर हैंडल @dharampalbjpmla पर संपर्क कर सकते हैं.

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक : बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल ब्रजेश पाठक ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. यह लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं. ब्रजेश पाठक से आप उनके ट्विटर हैंडल @bjpbrajesh पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी: सत्यदेव पचौरी कानपुर की गोविंदनगर सीट से जीते हैं. उनका ट्विटर हैंडल है @SatyadevMla

कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री : रमापति शास्त्री पहले भी मंत्री रह चुके हैं. वो गोंडा के मनकापुर से बीजेपी विधायक हैं. उनका ट्विटर हैंडल @RamapatiBjp है.

कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा: श्रीकांत शर्मा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. वो मथुरा सीट से विधायक बने हैं. वो ट्विटर पर @ptshrikant नाम के हैंडल के जरिये सक्रिय हैं.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा: @SureshRanaBJP

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल: @AnupamaBJP
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह: डॉ. महेंद्र सिंह यूपी विधानपरिषद के सदस्य हैं. उनका ट्विटर हैंडल है- @bjpdrmahendra
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह: @swatantrabjp
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह: स्वाति सिंह बीजेपी नेता दयाशंकर की पत्नी हैं. स्वाति सिंह से आप उनके ट्विटर हैंडल @bjpswati पर संपर्क कर सकते हैं.
राज्य मंत्री अतुल गर्ग: अतुल गर्ग ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. अतुल गर्ग गाजियाबाद सीट से विधायक बने हैं. वो ट्विटर पर @AtulGargBJP हैंडल के जरिये सक्रिय हैं.
राज्य मंत्री सुरेश पासी: पासी कांग्रेस के राधेश्याम धोभी को हराकर चुनाव जीते हैं. उनका ट्विटर हैंडल @suresh_pasi है.
राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी: @NeelkanthAd


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement