कानपुर: रेलिंग तोड़ता हुआ गंगा नदी में जा गिरा तेज रफ्तार ट्रक, ऐसे बची ड्राइवर और हेल्पर की जान

सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्रक गंगा नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को बचा लिया गया है. घायल अवस्था में दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
गंगा नदी में गिरा ट्रक गंगा नदी में गिरा ट्रक

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • नदी में गिरा ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की बची जान
  • ड्राइवर और हेल्पर दोनों अलवर के रहने वाले हैं
  • दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

कानपुर के जाजमऊ गंगा पुल पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरा. इस हादसे में कंटेनर में फंसे ड्राइवर को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ड्राइवर रहीस ट्रक के स्टेरिंग के बीच फंसा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले हेल्पर को बाहर निकाला. इस दुर्घटना में दोनों को काफी चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस दुर्घटना में घायल हुए हेल्पर का कहना है कि वो लोग माल लेकर कानपुर से लखनऊ की तरफ जा रहा थे. अचानक पुल पर बनी रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक नीचे गंगा नदी में जा गिरा. हेल्पर ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई वो ट्रक में लेटा हुआ था. ट्रक चला रहा ड्राइवर ही इसकी सही जानकारी दे सकता है. यह घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है. 

तेज रफ्तार ट्रक रैलिंग तोड़ता हुआ गंगा नदी में गिरा

गंगा किनारे रह रहे लोगों ने जैसे ट्रक को नीचे गिरता हुआ देखा उन्होंने तुरंत ही पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सड़क पर लंबा जाम लग गया. इस दौरान पहले हेल्पर ड्राइवर राहुल को बाहर निकाला गया.  जिसके मुंह और पैर में काफी चोट लगी थीं फिर ड्राइवर को बचाने की कोशिश शुरू की. ड्राइवर को निकालाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.   

Advertisement

ड्राइवर और हेल्पर को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया

इस हादसे में ड्राइवर रहीस ट्रक के स्टेरिंग के बीच में फंसा हुआ था. उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. उसके पैर में काफी चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement