कानपुर में RSS की बैठक के बाहर गिरा लोहे का भारी गेट, हादसे में बाल-बाल बचा छात्र

कानपुर के बिठूर में हो रही आरएसएस की बैठक के बाहर सड़क पर लगा लोहे का बड़ा गेट अचानक ही गिर पड़ा. हालांकि इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन पास से गुजर रहा एक स्थानीय छात्र बाल-बाल बच गया.

Advertisement
बिठूर के महाराणा प्रताप कॉलेज के बाहर सड़क पर लगा था गेट बिठूर के महाराणा प्रताप कॉलेज के बाहर सड़क पर लगा था गेट

कुमार अभिषेक

  • कानपुर,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

कानपुर के बिठूर में हो रही आरएसएस की बैठक के बाहर सड़क पर लगा लोहे का बड़ा गेट अचानक ही गिर पड़ा. हालांकि इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन पास से गुजर रहा एक स्थानीय छात्र बाल-बाल बच गया.

संघ की ओर से लगाया गया इकलौता गेट
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से लोहे का भारी गेट गिरा गया. गेट गिरने की खबर मिलते ही दर्जनों स्वयंसेवक बाहर आए और लोहे का भारी भरकम गेट को सड़क से हटा दिया. आरएसएस की तरफ से ये एकमात्र गेट बनाया गया था जो ये बता रहा था कि यहां प्रचारकों की बैठक चल रही है.

Advertisement

सुरक्षा के लिहाज से दोबारा गिरा हटाया गया गेट
बिठूर के महाराणा प्रताप कॉलेज के बाहर सड़क पर लगाया गया था. पहली बार जब गेट गिरा था तो पहले स्वयंसेवकों ने इसे उठा लिया. सुरक्षा के लिहाज से इसे दोबारा फिर से सुरक्षित तरीके से गिराया गया और फिर घसीट कर हटा दिया गया.

बैठक की व्यवस्था में लगे स्वयंसेवक हालांकि इस हादसे पर कुछ भी बोलने से बचते रहे, लेकिन वहां से गुजर रहे राहुल मिश्रा नाम के छात्र ने कहा कि इस घटना में वह बाल-बल बचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement