बीयर बार के उद्घाटन पर बवाल, स्वाति सिंह ने दी सफाई

योगी ने कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी दिये हैं. स्वाति सिंह के एक बीयर बार के उदघाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है.

Advertisement
लखनऊ में किया बीयर बार का उद्घाटन लखनऊ में किया बीयर बार का उद्घाटन

अनुग्रह मिश्र

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मीडिया खबरों पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को राज्य मंत्री स्वाति सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वाति सिंह के एक बीयर बार का उदघाटन किये जाने के संबंध में मीडिया में प्रसारित खबरों का संज्ञान लिया है.

Advertisement

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वाति सिंह से संपूर्ण प्रकरण की जानकारी प्राप्त करते हुए स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. योगी ने कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश भी दिये हैं. स्वाति सिंह के एक बीयर बार के उदघाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है.

स्वाति सिंह ने दी सफाई
वहीं, मामले में स्वाति सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने रेस्त्रां का उद्घाटन किया है. मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. रेस्त्रां मेरी देवरानी की सहेली का है. मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी. रेस्त्रां मालिक ने महज तीन दिन के लिए लाइसेंस लिया था. उन्हें यहां बीयर बार नहीं चलाना है और न ही इसके लाइसेंस की अर्जी दी है.'

Advertisement

क्या है मामला
यूपी सरकार में राज्य मंत्री स्वाति सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायल हो रही हैं जिसमें वह एक बीयर बार का उद्घाटन करती दिख रही हैं. विपक्षी दलों की ओर से फोटो वायरल होने के बाद सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए हैं. सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक स्वाति सिंह ने राजधानी में 20 मई को अपनी एक दोस्त के बियर बार का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम में शामिल हुए प्राशासनिक अधिकारियों से भी सफाई मांगी गई है.

पहले भी रहा है विवाद
स्वाति सिंह मंत्री बनने से पहले भी सुर्खियों में रही हैं. स्वाति के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. स्वाति सिंह ने मीडिया में खुलकर अपने पति का बचाव किया था. हालांकि बीजेपी ने बाद में दयाशंकर का निलंबन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में ले लिया था. बीजेपी ने यूपी चुनाव में ना सिर्फ स्वाति सिंह को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया बल्कि सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्री पद भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement