सुप्रीम कोर्ट से कफील खान को राहत, रिहाई के खिलाफ यूपी सरकार की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर कफील खान के खिलाफ एनएसए की धाराएं हटाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement
डॉक्टर कफील खान (फाइल फोटो-PTI) डॉक्टर कफील खान (फाइल फोटो-PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • SC ने खारिज की UP सरकार की याचिका
  • HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंची थी UP सरकार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज से निलंबित डॉक्टर कफील खान की रिहाई के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर कफील खान के खिलाफ एनएसए की धाराएं हटाने के  इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल यूपी सरकार की याचिका खारिज कर दी है.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट की टिप्पणी आपराधिक मामलों को प्रभावित नहीं करेगी. अब डॉक्टर कफील खान के खिलाफ दर्ज मामले का निपटारा मेरिट के आधार पर ही होगा. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 सितंबर को डॉ. कफील को तुरंत रिहा करने के आदेश दिया था. 

Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा था कि एनएसए के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेना और हिरासत की अवधि को बढ़ाना गैरकानूनी है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2 सितंबर को डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया था. हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

क्यों हुई थी गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉ. कफील खान को सीएए-एनआरसी और एनपीए के विरोध के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार कर मथुरा जेल में रखा था और उन पर एनएसए लगा रखा था. समय-समय पर हिरासत की अवधि बढ़ाई जा रही थी. इसके खिलाफ डॉ. कफील हाई कोर्ट पहुंच गए थे, जहां से उन्हें राहत मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement