UP: पूर्व सीएम अखिलेश ने मेदांता पहुंचकर आजम खान का जाना हाल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली से लौटकर सीधे मेदांता अस्पताल पहुंचे और उपचार कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.

Advertisement
 अखिलेश यादव आज़म खान को देखने जाएंगे.(फाइल फोटो) अखिलेश यादव आज़म खान को देखने जाएंगे.(फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • लखनऊ एयरपोर्ट से सीधा मेदांता पहुंचे अखिलेश
  • तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता शिफ्ट किए गए आजम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) व सपा प्रमुख अखिलेश यादव (AKhilesh Yadav) लोकसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को देखने अस्पताल पहुंचे. अखिलेश यादव दिल्ली से लौटकर सीधे मेदांता अस्पताल पहुंचे और उपचार कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.

मेदांता अस्पताल पहुंचकर आजम खान के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर्स ने बताया कि इलाज चल रहा है और जितना भी अच्छा इलाज हो सकता है, वो यहां उन्हें दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आजम खान बहुत जल्दी स्वस्थ हों. बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया है और जितना भी परेशान किया जा सकता था, किया गया है. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जल्दी न्यायालय से न्याय मिलेगा और आजम खान हमारे बीच होंगे. उन्होंने साथ ही यह मांग किया कि आजम खान का इलाज तब तक होना चाहिए, जब तक वे स्वस्थ न हो जाएं.

Advertisement

सरकार को नहीं करानी चाहिए थी जासूसी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार को जासूसी नहीं करानी चाहिए थी. जब जनता ने उन पर भरोसा किया, केंद्र में बहुमत की सरकार बनी और यूपी में इतने बड़े पैमाने पर सरकार बनी तब आप किसी व्यक्ति का फोन रिकॉर्ड कर क्या जानना चाहते हैं.  इसका जवाब तो देना ही चाहिए. अगर बीजेपी ने कराया है तो यह दंडनीय अपराध है और अगर बीजेपी की सरकार यह कहती है कि उनकी जानकारी में नहीं है तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इससे बड़ा खतरा और क्या होगा कि कोई फोन टैप कर रहा हो और भारत सरकार को जानकारी न हो.

इसपर भी क्लिक करें- सपा सांसद आजम खान फिर अस्पताल में भर्ती, पत्नी ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

Advertisement

एक दिन पहले मेदांता शिफ्ट किए गए आजम

आजम खान को  एक दिन पहले ही सीतापुर जेल से मेदांता हॉस्पिटल शिफ़्ट किया गया है. सांस लेने में दिक़्क़त और कमज़ोरी की शिकायत के बाद आजम खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं और 9 मई को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया था. कोरोना से स्वस्थ होने के बाद उनको पोस्ट कोरोना संबंधी कई तरह की स्वास्थ समस्याएं हो रही थीं जिनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था.

मेदांता ने 13 जुलाई को किया था डिस्चार्ज

बीते 13 जुलाई को मेदांता हॉस्पिटल ने उन्हें स्वस्थ्य बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया और एक बार फिर उन्हें सीतापुर जेल भेज दिया गया था. लेकिन तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद एकबार फिर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि 72 वर्षीय आजम खान अभी उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में मंत्री  भी रह चुके हैं. आजम खान कई बार रामपुर से ही विधायक भी चुने गए हैं. आजम खान की गिनती समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे में होती रही है, जिनका कद पार्टी में काफी ऊंचा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement