सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों को आज आर्थिक मदद देगी सपा

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी आज आर्थिक मदद देगी. उम्भा गांव में नरसंहार के दौरान मरने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें, उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि बनारस ट्रामा सेंटर में एक महिला की मौत हो गई. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 29 लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-IANS) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-IANS)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

  • इस केस में 28 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा
  • 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 29 लोग घायल हो गए थे

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी आज आर्थिक मदद देगी. उम्भा गांव में नरसंहार के दौरान मरने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपया और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

सोनभद्र के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि बनारस ट्रामा सेंटर में एक महिला की मौत हो गई. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना में 29 लोग घायल हो गए थे.

इस मामले में 28 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस केस में 28 लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से लगातार इस मामले की जांच चल रही थी. पुलिस ने इस सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

17 जुलाई को जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में जमकर असलहे, लाठी डंडे और गोलियां चली थीं. इस हमले में गोंड समुदाय की तीन महिलाओं समेत दस लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

उम्भा नरसंहार कांड के बाद 21 जुलाई को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने यहां का दौरा किया था और मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों ने चुनार किला के गेस्ट हाउस में मुलाकात की थी. प्रियंका गांधी ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया था. प्रियंका गाधी ने सोनभद्र की घटना का राज्य में कानून-व्यवस्था की नाकामी करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement