सपा के खिलाफ ही सपा नेताओं को शिवपाल कर रहे हैं खड़ा

शिवपाल यादव समाजवादी सेकुलर मोर्चा के विस्तार में लगे हुए हैं. इसके लिए वो सपा नेताओं को तोड़कर उसी पार्टी के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. ये अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement
समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनने के बाद से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का साथ छोड़कर नेताओं का शिवपाल यादव के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है. वहीं, शिवपाल अपने सेकुलर मोर्चा को मजबूत करने के लिए लगातार सपा नेताओं को तोड़कर अपने मोर्चे में बड़ा पद देते जा रहे हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इसे अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement

30 जिला अध्यक्ष बनाए गए

दिलचस्प बात ये है कि शिवपाल ने दो दिन पहले जब अपने 30 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की तो उसमें भी सपा नेताओं के नाम ही नजर आए. शिवपाल की तरफ से सेकुलर मोर्चा के जिन 30 जिला अध्यक्षों की नियुक्त की गई है, उनमें 8 जिले पूर्वांचल के शामिल हैं. जौनपुर में प्रभानंद यादव, मिर्जापुर में श्यामा नारायण यादव, आजमगढ़ में राम प्यारे यादव, बलिया में दिनेश यादव, मऊ में विजय शंकर यादव, गोरखपुर में राम मिलन यादव, और देवरिया में  गिरेंद्र यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

मुलायम के गढ़ में भी कामयाबी

शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में सपा के दिग्गज नेता बलराम यादव के करीबी राम प्यारे यादव को पार्टी से तोड़कर अपने साथ मिलाया है. वहां राम प्यारे सपा के मजबूत नेता माने जाते हैं. ऐसे में उन्हें जिला अध्यक्ष की कमान सौंपने से सपा में बेचैनी साफ झलक रही है.

Advertisement

यादव और मुस्लिम चेहरे ज्यादा

अब तक शिवपाल अपने साथ जिन नेताओं को सपा से लाकर जोड़ने में कामयाब रहे हैं, उनमें यादव और मुस्लिम चेहरे ज्यादा हैं. पारंपरिक तौर पर ये दोनों तबके सपा का मजबूत वोटबैंक माने जाते रहे हैं. शिवपाल ने जब से मोर्चे का गठन किया है, अखिलेश के इसी वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रहे हैं.

सेकुलर मोर्चा ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट में भी जिन चेहरों को शामिल किया है. वे सभी सपा में रह चुके हैं. इसके अलावा एक समय में सपा के मुख्य प्रवक्ता रहे मोहम्मद शाहिद भी पिछले दिनों शिवपाल यादव के साथ जुड़ गए हैं. शाहिद का शिवपाल के साथ जाना भी अखिलेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement