अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम कई महीनों से तेजी से चल रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में मजदूर जल्द-से-जल्द राम मंदिर के निर्माण को पूरा करने में लगे हुए हैं. ये मजदूर कई एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. 'आजतक' के पास राम मंदिर निर्माण की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि मंदिर अब तक कितना बना है.
राम मंदिर के लिए 50 फीट गहरी नींव खोदी गई है, जिससे मंदिर को किसी भी सूरत में कभी भी नुकसान नहीं पहुंचे. जहां पर गर्भ गृह स्थित था, वहां से राम लला को अब अस्थाई मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया है. मंदिर के निर्माण के लिए लगातार हैवी रोलर चल रहे हैं. मजदूर कंक्रीट की एक फुट मोटी लेयर को दबाकर दस इंच में तब्दील कर रहे हैं.
राम मंदिर के लिए अभी तक सात लेयर पड़ चुकी है और लगभग छह फीट ऊपर की बुनियाद का फाउंडेशन तैयार हो चुका है. मजदूर दिन-रात राम मंदिर बनाने के लिए पूरे जी-जान से लगे हुए हैं. दो शिफ्टों में काम हो रहा है. 18-20 घंटों तक मजदूर काम कर रहे हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहे फाउंडेशन पर ही भविष्य में राम मंदिर का निर्माण दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी, भरी जा रही नींव, जानें क्या है ताजा अपडेट
बता दें कि इंडिया टुडे/आजतक पहला चैनल है, जिसने राम मंदिर निर्माण की एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप तक पहुंचाई हैं. वहीं, राम मंदिर परिसर में सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम हैं. 24 घंटे परिसर की निगरानी की जा रही है. इसके लिए वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर दम निर्माण और आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पिछले साल राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था. इस महीने राम मंदिर का प्रथम तल बनना शुरू होना था. वहीं साल 2024 से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा होना है. मंदिर निर्माण की यह प्रक्रिया मार्च से शुरू हुई थी.
अरविंद ओझा