सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक आज, महागठबंधन पर हो सकता है विचार

दूसरी चर्चा पार्टी में टिकट बंटवारे पर हो सकती है, मुलायम सिंह यादव पर इस बात का दबाव बढ़ता जा रहा है कि टिकट बांटने का अधिकार अखिलेश को मिले, जिसके बारे में अखिलेश यादव कई बार खुलकर कह भी चुके हैं.

Advertisement
समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड बैठक समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड बैठक

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते है. बैठक में अखिलेश यादव को टिकट बंटवारे का अधिकार दिया जा सकता है साथ ही राज्यसभा में नेता के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन पर भी बैठक में विचार हो सकता है.

Advertisement

मुलायम करेगें बैठक की अध्यक्षता
पार्टी में अंदरूनी कलह के बाद हो रही इस बैठक का मुख्य एजेंडा राज्यसभा के लिए नेता के नाम का चुनाव है. रामगोपाल यादव के पार्टी से निकाले जाने के बाद से खाली हुई सीट पर पार्टी नरेश अग्रवाल या बेनी प्रसाद वर्मा को पार्टी चुन सकती है, माना जा रहा है कि अखिलेश खेमे के नरेश अग्रवाल को पार्टी चुन सकती है.

दूसरी चर्चा पार्टी में टिकट बंटवारे पर हो सकती है, मुलायम सिंह यादव पर इस बात का दबाव बढ़ता जा रहा है कि टिकट बांटने का अधिकार अखिलेश को मिले, जिसके बारे में अखिलेश यादव कई बार खुलकर कह भी चुके हैं.

वहीँ मुलायम सिंह द्वारा राज्य में महागठबंधन को नकार देने के बाद भी इस बात की संभावना है कि पार्टी इसे नए तरीके से पेश करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement