बीजेपी की राह पर समाजवादी पार्टी, आज से ओबीसी सम्मेलन

बीजेपी के जातीय सम्मेलन के जवाब में सपा भी जातीय सम्मेलन करने जा रही है. यूपी के हर जिले में सपा ओबीसी वर्ग का सम्मेलन करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत मंगलावर को अमेठी से हो रही है.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ओबीसी वर्ग के अलग-अलग जातियों को जोड़ने के लिए सम्मेलन कर रही है. बीजेपी के इस जातीय सम्मेलन के जवाब में समाजवादी पार्टी भी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने जा रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार से अमेठी से हो रही है. इसके बाद लगातार हर दिन किसी न किसी एक जिले में यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि बीजेपी सूबे में पिछले एक महीने से जातीय सम्मेलन कर रही है. इसके जरिए पार्टी ओबीसी जातियों को पास लाने और उन्हें जोड़ने का प्रयास कर रही है. बीजेपी के इस सम्मलेन की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आलोचना की थी. हालांकि अब उसी राह पर चल पड़े हैं.

Advertisement

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की नसीहत के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओबीसी सम्मेलन का फैसला किया है. सपा प्रदेश के एक-एक जिलों में जाकर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करके उन्हें साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष दया राम प्रजापति समेत पिछड़ा वर्ग के नेताओं को इसमें लगाया गया है.

सपा के ये नेता इन सम्मेलनों का आयोजन कराएंगे और लोगों को सपा की नीतियों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से पिछड़ा वर्ग के लोगों के खिलाफ हैं.

पहले चरण में इसकी शुरूआत अमेठी से हो रही है. इसके 26 को सुलतानपुर, 27 को जौनपुर, 28 को भदोही, 29 को वाराणसी, एक अक्टूबर को चंदौली, दो अक्टूबर को सोनभद्र, तीन अक्टूबर को मीरजापुर, चार अक्टूबर को इलाहाबाद, पांच अक्टूबर को कौशाम्बी, छह अक्टूबर को फतेहपुर और सात अक्टूबर को रायबरेली में सम्मेलन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement