UP: सपा MLC लाल बिहारी यादव होंगे विधान परिषद में विपक्ष के नेता, सजंय लाठर का आज खत्म हो गया कार्यकाल

यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे संजय लाठर का कार्यकाल आज खत्म हो गया. अब आजमगढ़ के लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके लिए विधान परिषद को प्रस्ताव भेजा था.

Advertisement
संजय लाठर का कार्यकाल आज समाप्त हो गया. -फाइल फोटो संजय लाठर का कार्यकाल आज समाप्त हो गया. -फाइल फोटो

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • सपा के 17 में से 12 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल जुलाई तक
  • जुलाई में विधान परिषद में सपा के पांच सदस्य रह जाएंगे

समाजवादी पार्टी के एमएलसी लाल बिहारी यादव विधान परिषद में विपक्ष के नेता बनाये गए हैं. लाल बिहारी यादव आजमगढ़ के रहने वाले हैं. वे वाराणसी शिक्षक क्षेत्र से एमएलसी हैं. मौजूदा नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है जिसके बाद लाल बिहारी यादव को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद को प्रस्ताव भेजा था.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में यूपी के स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 33 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही तो दो सीटों पर निर्दलीय जीते और एक सीट पर राजा भैया की जनसत्ता पार्टी ने कब्जा जमाया है. वहीं, सपा का खाता भी नहीं खुल सका और अब जुलाई में उसे विधान परिषद में तगड़ा झटका लगने जा रहा है, जब उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद भी उसके हाथ से चला जाएगा.

सपा के 17 में से 12 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल जुलाई तक

सपा के 17 सदस्यों में से 12 सदस्यों का कार्यकाल इसी साल छह जुलाई तक अलग-अलग समय पर समाप्त हो रहा है. इनमें से ज्यादातर सीटें सत्ताधारी बीजेपी के खाते में जानी हैं, जिसके चलते उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी जानी तय मानी जा रही. विधानमंडल के किसी भी सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद विपक्ष में सबसे बड़े दल को मिलता है, लेकिन इसके लिए दल की न्यूनतम 10 प्रतिशत सीटें जरूरी हैं. 

Advertisement

सपा के पास मौजूदा समय में 17 एमएलसी हैं, जिनमें से 12 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई तक खत्म हो रहा है. इसी 28 अप्रैल को सपा के द्वारा राज्यपाल कोटे से नामित एमएलसी बलवंत सिंह रामूवालिया, वसीम बरेलवी और मधुकर जेटली का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.

जुलाई में सपा के पांच सदस्य रह जाएंगे

राज्यपाल कोटे की छह सीटों पर अब योगी सरकार अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को नामित करेगी. वहीं, जुलाई में विधानसभा कोटे की 13 सीटें रिक्त हो रही हैं, जिनमें सपा के छह सदस्य, बसपा के तीन, कांग्रेस के एक और तीन बीजेपी के सदस्य हैं. सपा के विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद, कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, शतरुद्र प्रकाश (अब भाजपा में), बलराम यादव व राम सुंदर दास निषाद का भी कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा. यह सभी छह सदस्य विधानसभा कोटे से एमएलसी हैं. जुलाई में सपा के पांच सदस्य नरेश चन्द्र उत्तम, राजेंद्र चौधरी, आशुतोष सिन्हा, डा. मान सिंह यादव और लाल बिहारी यादव रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement