अखिलेश बोले- जाति के आधार पर हुई जनगणना तो खत्म हो जाएगा हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा

अखिलेश ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि असम में NRC लागू किया गया, लेकिन वहां क्या हुआ?  एनआरसी लिस्ट में मुसलमानों से ज्यादा हिन्दुओं के नाम थे.

Advertisement
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-पीटीआई) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

  • अखिलेश ने की जाति आधारित जनगणना की मांग
  • 'कांग्रेस ने नहीं होने दी जाति आधारित जनगणना'
  • 'जाति जनगणना से खत्म होंगे हिन्दू-मुस्लिम झगड़े'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर देश में जाति के आधार पर जनगणना की जाति के आधार पर जनगणना की जाती है तो हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा ही खत्म हो जाएगा. लखनऊ में उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने जाति आधारित जनगणना नहीं होने दी और अब बीजेपी ऐसा कर रही है. अखिलेश ने कहा कि ये सरकार 'बांटों और राज करो' की नीति पर काम कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस ने रोकी जाति आधारित जनगणना

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "'हम चाहते थे कि जाति आधारित जनगणना हो जाए, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया और आंकड़े भी बाहर नहीं आए,  वे जानते हैं कि जिस दिन इस देश की जातियों की गिनती हो जाएगी उस दिन हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा खत्म हो जाएगा." अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के दौरान हमें कतारों में खड़े होने पर मजबूर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ये सरकार जब आई थी तो कहती थी कि करप्शन हटाया जाएगा, काला धन वापस लाया जाएगा, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया.

NRC में मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं के नाम

अखिलेश ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि असम में NRC लागू किया गया, लेकिन वहां क्या हुआ?  एनआरसी लिस्ट में मुसलमानों से ज्यादा हिन्दुओं के नाम थे. अखिलेश ने कहा, "सरकार चाहती है कि हम कतार में खड़े हो और अपनी राष्ट्रीय साबित करें, कांग्रेस ने देश में जाति आधारित जनगणना नहीं होने दी, यदि ऐसा होता है तो हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा ही खत्म हो जाएगा. ये सरकार 'बांटो और राज करो' की नीति पर विश्वास करती है.

Advertisement

अब नदी का नाम बदला

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बरसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे राज्य के सीएम ने एक भी नया विश्वविद्यालय, रोड, हाईवे नहीं बनाया है, लेकिन वो नाम बदलते रहते हैं, अब उन्होंने घाघरा का नाम बदल दिया है. सपा अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध होता है. साइबर क्राइम बढ़ रहा है, किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमारे सीएम को चिंता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement